Entertainment News

Pawan Singh ने किया CM Yogi Adityanath जी महाराज की प्रशंसा

पवन सिंह ने किया सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्रशंसा
पवन सिंह ने किया सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्रशंसा

पवन सिंह ने किया सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्रशंसा

पवन सिंह कर रहे हैं भारी सुरक्षा के बीच मेरा भारत महान की शूटिंग जौनपुर में

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारी सुरक्षा के बीच मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” की शूटिंग कर रहे हैं। वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” की शूटिंग जौनपुर में भारी सुरक्षा के साथ की जा रही है।
शूटिंग के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया में आया है, जिसमें पवन सिंह भारी सुरक्षा के साथ सेट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पवन सिंह के साथ काफी तादाद में पुलिस फोर्स सुरक्षा देते हुए नजर आ रही है।

मिल रही भारी सुरक्षा को लेकर पवन सिंह ने प्रशंसा करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि माननीय योगी महाराज जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ कि वे हम कलाकारों को इतनी ज्यादा सुरक्षा दे रहे हैं। उनकी तरफ से हमें स्नेह दुलार प्यार मिल रहा है। श्री योगी महाराज जी ने उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए कलाकारों एवं फ़िल्म की पूरी टीम को सुरक्षा देने का ठोस कदम उठाया है। पवन सिंह आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में बड़ी बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म निर्माता सत्यजीत राय, बिपुल राय द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी संभाल रहे हैं।

गौरतलब है कि देवरा बड़ा सतावेला, कट्टा तनल दुपट्टा पर, रंगबाज दरोगा जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके रवि किशन और पवन सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फ़िल्म के संगीतकार आदित्य देव, छोटे बाबा बसही हैं। मारधाड़ रॉकी राजेश, कला राम बाबू ठाकुर का है। मुख्य कलाकार रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, धामा वर्मा आदि हैं। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं।
गौरतलब है कि फिल्म मेरा भारत महान  देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है। पवन सिंह और देवेन्द्र तिवारी की यह हैट्रिक फिल्म है “मेरा भारत महान”। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में पहले भी काम किया है। पवन सिंह निर्देशक देवेन्द्र तिवारी के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है। उसके बाद हाल ही में फिल्म साइको सइयां का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया और अब यह नई फिल्म मेरा भारत महान पवन सिंह और देवेन्द्र तिवारी की हैट्रिक फिल्म होगी।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.