Entertainment News

पवन सिंह को दुबई में मिला ‘बेस्ट एक्टर’ और ‘बेस्ट सिंगर’ का अवार्ड, लगा बधाइयों का तांता

Pawan Singh received 'Best Actor' and 'Best Singer' award in Dubai, congratulations poured in
Pawan Singh received 'Best Actor' and 'Best Singer' award in Dubai, congratulations poured in

पवन सिंह को दुबई में मिला ‘बेस्ट एक्टर’ और ‘बेस्ट सिंगर’ का अवार्ड, लगा बधाइयों का तांता

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह को बेस्ट एक्टर और बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड उन्हें दुबई में आयोजित इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड (IBFA BEST INTERNATIONAL AWARDS COCA COLA ARENA 2023) समारोह में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा और बॉलीवुड फिल्म मेकर व  इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष टीपी अग्रवाल के हाथों दिया गया। पवन सिंह को बेस्ट एक्टर और बेस्ट सिंगर का  अवार्ड मिलने की जानकारी होने पर उनके फैंस और चाहने वालों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और पवन सिंह को बधाई देने का तांता लग गया।

पवन सिंह ने सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से दुबई में “IBFA BEST INTERNATIONAL AWARDS COCA COLA ARENA 2023″ में मुझे बेस्ट एक्टर और बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला हैं। धन्यवाद अभय भइया और टीम… आप सभी का प्यार आशीर्वाद बना रहे…”

बता दें भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा द्वारा निर्मित की गई पावर स्टार पवन सिंह, हॉट केक अंजना सिंह स्टारर सुपरहिट भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ के लिए पवन सिंह को बेस्ट एक्टर का अवार्ड, इस फिल्म की हीरोइन अंजना सिंह को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड, फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा को ‘बेस्ट राइटर’ का और इस फिल्म को 2022 की ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड दिया गया। यानि इस फिल्म को कुल चार अवार्ड मिला है, जोकि बहुत ही हर्ष की बात है।