प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर पवन सिंह का नया गाना “है देश दीवाना मोदी का”हुआ रिलीज
भोजपुरी फिल्मों के लोक गायक व नायक पवन सिंह इस बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन को बेहद खास बनाने के लिए उन्होंने अपने ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिसियल से उन्होंने एक नई गाने ” है देश दीवाना मोदी का”को आज रात्रि के 12 बजे रिलीज किया है , गाने के जरिए पूरी तरीके से मोदी जी के काम और उनके साघर्ष को सराहना दिया जा रहा है। इसके जरिए उन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां भी दी है,जैसा कि पोस्टर में पीएम मोदी और पवन सिंह की तस्वीर गाने के पोस्टर पवन सिंह के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। पवन सिंह गाने रिलीज करने से पहले अपने सोशल मीडिया हैडल पर गाने का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा की “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 12.15am पर हम सब के तरफ से एक सप्रेम भेट।
बरहाल इस गाने की गायकी पवन सिंह ने किया है जबकि गीत लिखे है विनय बिहारी , संगीतकार प्रियांशु सिंह ,शुभम राज वीडियो दीपांस सिंह व पीआरो सोनू निगम है।
Add Comment