Entertainment News

पावरस्टार #Pawan Singh की भोजपुरी फिल्म ‘Pawan Putra’ का गाना ‘RESHAM KE SAADI” ने मचाया बवाल, देखें Video

#VIDEO - RESHAM KE SAADI #Pawan Singh #Ritu Pandey | #Priyanka Singh | Bhojpuri Movie Song 2021
#VIDEO - RESHAM KE SAADI #Pawan Singh #Ritu Pandey | #Priyanka Singh | Bhojpuri Movie Song 2021

पावरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुत्र’ का गाना ‘रेशम की साड़ी” ने मचाया बवाल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह का भोजपुरी गाना “रेशम के साड़ी” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये गाना पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘पवन पुत्र’ का है। इस गाने में ग्लैमरस एक्ट्रेस ऋतु पांडेय नजर आ रही हैं। गाने को पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है।
Link –
https://youtu.be/iISs5yPb5vg

इस गाने में पवन सिंह और ऋतु पांडेय की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसे खूब लाइक्स भी मिल रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है। गाने का संगीत छोटे बाबा ने दिया है। इस गाने का म्यूज़िक बहुत शानदार है जो आपको पूरा गाना सुनने और देखने पर मजबूर कर देगा। इस वीडियो सांग में पवन सिंह ऋतु पाण्डे की रेशम की साड़ी की काफी तारीफ कर रहे हैं, जिसे फैंस बहुत एन्जॉय कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पवन सिंह की फिल्म ‘पवन पुत्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है. वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। कस्टयूम बादशाह खान का है। छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, ऋतु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं।