Celebrities Entertainment News Popular trending

प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर से सुर्खियों में

प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर से सुर्खियों में
प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर से सुर्खियों में

प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर से सुर्खियों में


भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर से सोशल मीडिया से लेकर अपने दर्शको बीच सुर्खिया बटोर रहा है।खबर आपको थोड़ा सोचने पर मजबूर कर सकती है लेकिन दरसल इस बार मामला कुछ अलग है।प्रदीप पांडेय चिंटू की होम प्रोडक्शन में बनी पिछले वर्ष की सबसे सफलतम फ़िल्म”दुल्हन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2″का एक गाना “कहे सब लोग पगला रे”दर्शको के बीच काफी सुनी जा रही है।बता दूं कि इस गाने को स्वर वध किया है आलोक कुमार जबकि इस गाने पर अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू ने शानदार अदाएगी बिखेरा है।

गाने को इस लॉक डाउन में इस लिए पसंद किया जा रहा है की इस वक्त सभी लोग का यही हाल हो चुका है यू कहे कि चेहरे का हो या स्थिति का हो।इस  गाने को आप  धुन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर जाकर सुन सकते है।बरहाल लॉक डाउन के दरमियान अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू लोगो हमेशा अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये जागरूक भी करते  दिख रहे।हालांकि लॉक डाउन खुलने के बाद प्रदीप पाण्डेय चिंटू की कई बड़ी फिल्मे रिलीज हो सकती है।