Entertainment News

प्रदीप पांडेय चिंटू, हर्षिका पूनाचा का रोमांटिक गाना ‘सूरज’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

SURAJ #Pradeep Pandey(Chintu) #Harshika Poonacha #Avik Dojen Chatterjee #Bhojpuri Song 2025
SURAJ #Pradeep Pandey(Chintu) #Harshika Poonacha #Avik Dojen Chatterjee #Bhojpuri Song 2025

प्रदीप पांडेय चिंटू, हर्षिका पूनाचा का रोमांटिक गाना ‘सूरज’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

 

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। उनकी फिल्मों और उनके फिल्मों के गानों को ऑडियंस बहुत पसंद करती है। ऐसे में प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री हर्षिका पूनाचा के शानदार अभिनय से सजा रोमांटिक गाना ‘सूरज’ संगीतप्रेमियों के बीच आया है। प्यार भरा एहसास जागने वाला ये सांग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह वीडियो सांग भोजपुरी फिल्म ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ का है। जिसके वीडियो में प्रदीप पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं। नये युगल जोड़ा के रूप में रोमांस का जलवा बिखेर रहे हैं। इस सांग में उनकी क्यूट केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
इस गाने के वीडियो में दिख रहा है कि प्रदीप पांडेय बेड पर सोये हुए हैं, उनके पास गीले काले घने बालों वाली लाल साड़ी पहने हर्षिका पूनाचा हाथ में चाय की कप लिए हुए आती हैं और बड़े प्यार से जगाती हैं। गाने में प्रदीप पांडेय चिंटू कहते हैं कि ‘बदलल नजर बाटे बदलल नजरिया, ई कइसन एहसास बा, रात भर चासनी में डूबल ह ई सूरज, एहि से त धूप में भी एतना मिठास बा…
इस रोमांटिक गाना को अविक दोजेन चटर्जी ने गाया है। गीतकार सत्या सावरकर के लिखे इस गीत को संगीतकार मधुकर आनंद ने मधुर संगीत दिया है।

लिंक: https://youtu.be/OJGi9agFAFY?si=M8WiMudFUHER3B5B

बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म फिल्म ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनाई गई है। इस फ़िल्म के गाने भी काफी मधुर और कर्णप्रिय हैं। इस फ़िल्म की निर्मात्री ज्योति सुब्बारायन हैं। निर्माता अभय सिन्हा और टीनू वर्मा हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा हैं। सिंगर पवन परदेसी, प्रियंका सिंह, खुशबू तिवारी केटी, किरण शाहनी, अविक दोजेन चटर्जी, मोहन राठौड़, आलोक कुमार, प्रतिमा पंडित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद ,गीतकार सोनू सरगम, सत्य सावरकर, संतोष पुरी हैं।

इस गाने को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि ‘यह गाना बहुत शानदार बनाया गया है। ऑडियंस से जब अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो हमें वो उत्साहित करती है और भी बेस्ट करने का उत्साह बढ़ता है। उम्मीद है कि यह गाना भी अन्य गानों की तरह चार्ट बस्टर बने। इस सांग को पसन्द करने के लिए सभी संगीतप्रेमियों को दिल से धन्यवाद देता हूँ।’

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.