रवि किशन के हाथों प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह की फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ का हुआ मुहूर्त गोरखपुर में
रवि किशन पहुँचे प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह की फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ के मुहूर्त पर, गोरखपुर में शूटिंग शुरू
भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार व सांसद रवि किशन के शुभ हाथों से गोरखपुर में शुरू हुई सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और सुपर एक्ट्रेस यमिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘हिंदुस्तानी’ का शुभ मुहूर्त संपन्न हुआ। मार्केटिंग हेड व फिल्म निर्माता विजय यादव द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही इस फिल्म के मुहूर्त का नारियल प्रदीप पांडेय चिंटू ने तोड़ा और भगवान श्री गणेश जी की स्तुति की। तदोपरांत विधिवत पूजा अर्चना करके फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई।
फिल्म के शुभ मुहूर्त के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रवि किशन ने बेहतरीन फिल्म बनाने एवं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देने के लिए फिल्म निर्माता विजय यादव की भूरि भूरि प्रशंसा की और फिल्म की सफलता की कामना की। साथ ही उन्होंने गोरखपुर में शूटिंग के समय हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस पर विजय यादव ने तहेदिल से रवि किशन का धन्यवाद दिया और अपना कीमती समय देकर देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ के निर्माता, निर्देशक, कास्ट एन्ड क्रू मेंबर सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने फिल्म की सफलता की कामना की। फिल्म के शुभ मुहूर्त और शूटिंग शुरू होने के समय आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों एवं सहयोगियों का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि वेव म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘हिंदुस्तानी’ का निर्माण बिग लेबल पर साँवरे फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और यामिनी सिंह हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।
बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के मार्केटिंग हेड विजय यादव इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक नील मणि सिंह ने। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। इस फिल्म का गीत-संगीत भी बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। गीतकार छोटू सिंह यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा ने। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, कृष्ण कुमार, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, बृजेश त्रिपाठी, पप्पू यादव, लोटा तिवारी, सोनिया मिश्रा, ऋतु सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, रिंकू आयुषी आदि हैं।
Add Comment