Entertainment News Politics

प्रधानमंत्री ने किया फ़ॉलो तो निरहुआ ने कहा धन्यवाद के लिए शब्द कम

प्रधानमंत्री ने किया फ़ॉलो तो निरहुआ ने कहा धन्यवाद के लिए शब्द कम
प्रधानमंत्री ने किया फ़ॉलो तो निरहुआ ने कहा धन्यवाद के लिए शब्द कमप्रधानमंत्री ने किया फ़ॉलो तो निरहुआ ने कहा धन्यवाद के लिए शब्द कम

प्रधानमंत्री ने किया फ़ॉलो तो निरहुआ ने कहा धन्यवाद के लिए शब्द कम

भोजपुरी फ़िल्मों के जुबली स्टार व लोकसभा चुनाव में भाजपा के दमदार नेता बनकर उभरे निरहुआ की ख़ुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा जब उनके ट्वीटर अकाउंट निरहुआ हिंदुस्तानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट से फ़ॉलो किया गया । निरहुआ ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए ट्वीटर पर पोस्ट डाला । प्रधानमंत्री को टैग करते हुए उन्होंने लिखा – धन्यवाद के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं । पूजनीय प्रधानमंत्री जी का दिल से आभार । आपका आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया ।

आपको बता दें की लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे के मुताबिक़ निरहुआ इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र आज़मगढ़ में ही अपनी फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं । निरहुआ ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा उन्हें फ़ॉलो किए जाने से वे गर्व महसूस कर रहे हैं । उनकी कार्यशैली से प्रेरित होकर भाजपा के कर्मठ सिपाही बन चुके निरहुआ ने कहा की इस से जोश का संचार हुआ है । आपको बता दें की निरहुआ सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं । फ़ेसबुक पर जहाँ उनके दस लाख के आसपास फ़ालोअर हैं वही ट्वीटर पर उनकी सक्रियता हाल फ़िलहाल ही बढ़ी है और वहाँ भी उनके फ़ालोअर्ज़ की संख्या में रोज़ाना काफ़ी बढ़ोतरी हो रही है ।