News

अब मैं चैलेंजिंग भूमिका करना चाहती हूँ -प्रियंका पंडित

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSHhttps://www.facebook.com/ankit.piyush18 अब मैं चैलेंजिंग भूमिका करना चाहती हूँ -प्रियंका पंडित ———————————————————– भोजपुरी मसाला मेकर निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की फ़िल्म ‘जीना तेरी गली में’ से अपने अभिनय का खाता खोलनेवाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित अब तक तक़रीबन 20 फ़िल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है.हाल ही में उन्हें फ़िल्म ‘दीवाने’ में […]

BHOJPURI MEDIA

अब मैं चैलेंजिंग भूमिका करना चाहती हूँ -प्रियंका पंडित
———————————————————–
भोजपुरी मसाला मेकर निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की फ़िल्म ‘जीना तेरी गली में’ से अपने अभिनय का खाता खोलनेवाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित अब तक तक़रीबन 20 फ़िल्मो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है.हाल ही में उन्हें फ़िल्म ‘दीवाने’ में बेहतरिन अभिनय के लिए ‘भारत आइकॉन अवार्ड’ से नवाजा गया.जल्द ही उनके द्वारा अभिनीत कई फिल्में प्रदर्शित होने जा रही है .तो आइये मिलते है प्रियंका पंडित से
1)प्रियंका पंडित जी गत दिनों आपको फ़िल्म ‘दीवाने’ के लिए ‘भारत आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया.कैसा लग रहा है,यह अवार्ड पाकर?

 
जाहिर है अपने बेहतरीन काम के लिए अवार्ड पाकर मुझे ख़ुशी ही हुई है.मैं बहुत खुश हूँ यह अवार्ड पाकर.अलबत्ता यह अवार्ड पाने के बाद मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गयी है की मैं आगे और बेहतरीन परफॉर्म करू और फिल्मकारों तथा दर्शक की उम्मीदों पर खरी उतरु”.

2)आपकी जल्द रिलीज़ होने वाली कौन कौन सी फ़िल्म है?

15590502_1179375195444640_6314008001807736802_n
मेरी जल्द प्रदर्शित होनेवाली फिल्में है निर्माता रोहित सिंह की विनय रस्तोगी निर्देशित फ़िल्म ‘शहंशाह’ जिसमे मेरा किरदार एक शराब बेचनेवाली लड़की का है.दूसरी फ़िल्म है निर्माता नसरुद्दीन इब्राहिम की शाहिल जी निर्देशित फ़िल्म ‘इलाहाबाद से इस्लामाबाद’ .इसमें मेरी एक नोटंकी वाली की भूमिका है.फ़िल्म निर्माता पराग पाटिल की फ़िल्म ‘ बाग़ी इश्क़’ इसमें मैं एक सिंपल सी लड़की की भूमिका में हूँ.ये फिल्में जल्द ही प्रदर्शित होगी.एक और फ़िल्म है निर्माता राजकुमार आर पाण्डेय व् दुर्गाप्रसाद मजूमदार की ‘नाचे नागिन गली गली’ इसके निर्देशक है मनोज नारायण.अभी हाल ही में मैंने फ़िल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ साईन किया है जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी.

3)अब तक कितनी भोजपुरी फिल्में आप कर चुकी है?
देखिये मेरी पहली फ़िल्म राजकुमार आर पांडेय जी द्वारा निर्देशित ‘जीना तेरी गली में’ थी और तब से अब तक तक़रीबन 20 फिल्में मैं कर चुकी है.कहा जाता है की मेरा अब तक का अभिनय का सफ़र अच्छा हो रहा है.मुझे बेहतरिन फिल्मकारोबक साथ मिला और दर्शको ने भी मेरी फ़िल्मो का अच्छा रिस्पांस दिया.

4) कोई ऐसी भूमिका है जिसे करने की चाहत हो अब तक न कर पायी हो?
मैं गूंगी लड़की की भूमिका करना चाहती थी जो की मुझे फ़िल्म ‘दीवाने’ में करने का मौका मिला तथा एक्शन भूमिका में फ़िल्म ‘नाचे नागिन गली गली’में कर रही हूँ.अलबत्ता अब तो यही चाहत है की कोई ऐसी भूमिका मिले जो इन सब से अलग हटकर और बहुत ही चैलेंजिंग हो जरूर करना चाहूंगी बेशक अब मैं चैलेंजिंग भूमिका करना चाहती हूँ.उम्मीद है जल्द ही मुझे किसी फ़िल्म में ऐसी भूमिका अवश्य ही मिलेगी.
5)भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में किस अभिनेता के साथ काम करने की इच्छा है?
मैंने लगभग सभी कलाकारों के साथ काम किया है लेकिन मैं रवि किशन जी के साथ बड़े परदे पर रोमॅन्स करना चाहती हूँ.रवि किशन के साथ मैंने फ़िल्म ‘शहंशाह’ के काम किया है लेकिन मैं उनके अपोजिट नहीं थी.रवि किशन भोजपुरी फ़िल्मो के सुपरस्टार है लेकिन उनके साथ काम करने पर बिलकुल भी डर या झिझक नहीं हुई क्योंकि वे अपने सह कलाकारों के साथ बिलकुल ही फ्री होकर काम करते है.

6) अभी हाल ही में मनोज तिवारी जी को दिल्ली का अध्यझ चुना गया है,आप क्या कहना चाहेंगी?
मनोज तिवारी जी हमारे भोजपुरिया लोगो का गौरव है उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म जगत को आगे बढ़ाने के लिये काफी कुछ किया है.सांसद रहने के बाद अब उन्हें अध्यछ चुना है क्योंकि वे उस काबिल है ,मैं उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहती हु और यही प्राथना करती हु की वे हमेशा इसी तरह सफल होते रहे.

8) क्या भोजपुरी से बॉलीवुड में जाने की कोई इच्छा है आपकी?
जी बिलकुल अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो यक़ीनन में बॉलीवुड में फ़िल्म करना चाहूंगी.

अंत में मेरे दर्शको और सभी पाठको को मेरा प्यार स्नेह और प्रणाम.


About the author

martin

1 Comment

Click here to post a comment

  • equilibrando
    Aparatos de equilibrado: esencial para el operación suave y productivo de las máquinas.

    En el ámbito de la ciencia moderna, donde la efectividad y la confiabilidad del aparato son de alta significancia, los dispositivos de ajuste cumplen un papel esencial. Estos dispositivos adaptados están desarrollados para balancear y estabilizar piezas móviles, ya sea en equipamiento de fábrica, automóviles de movilidad o incluso en dispositivos de uso diario.

    Para los expertos en soporte de equipos y los ingenieros, manejar con equipos de calibración es crucial para asegurar el rendimiento estable y confiable de cualquier mecanismo giratorio. Gracias a estas herramientas innovadoras modernas, es posible reducir significativamente las vibraciones, el zumbido y la presión sobre los sujeciones, prolongando la tiempo de servicio de piezas importantes.

    Igualmente relevante es el tarea que cumplen los aparatos de calibración en la atención al cliente. El apoyo técnico y el mantenimiento permanente utilizando estos sistemas facilitan brindar prestaciones de excelente estándar, incrementando la contento de los clientes.

    Para los dueños de negocios, la contribución en sistemas de equilibrado y medidores puede ser clave para incrementar la rendimiento y desempeño de sus dispositivos. Esto es sobre todo significativo para los inversores que administran modestas y medianas negocios, donde cada elemento cuenta.

    Además, los sistemas de balanceo tienen una amplia uso en el sector de la protección y el control de excelencia. Habilitan encontrar probables fallos, evitando mantenimientos onerosas y averías a los equipos. Incluso, los resultados generados de estos aparatos pueden usarse para mejorar métodos y mejorar la exposición en plataformas de consulta.

    Las sectores de utilización de los sistemas de ajuste incluyen diversas sectores, desde la fabricación de transporte personal hasta el seguimiento ecológico. No interesa si se trata de grandes elaboraciones industriales o reducidos espacios caseros, los equipos de equilibrado son necesarios para garantizar un operación óptimo y sin presencia de detenciones.