राघव नय्यर की नई फिल्म ‘ सपना’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में हल्फा मचा कर अपना कदम रखने वाले एक्टर राघव नय्यर इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चायो में है.राघव की आगामी फ़िल्म ‘ सपना’ जल्द ही शुरू की जाएगी. फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम जोरो से किया जा रहा है.फ़िल्म की शूटिंग लोकेशन से लेकर फ़िल्म की पूरी टीम और साथ ही फ़िल्म के संगीत पर काम किया जा रहा है.हाल ही में फ़िल्म की टीम फ़िल्म के लोकेशन के लिए बनारस पहुँचे जहाँ फ़िल्म की शूटिंग के लोकेशन को तलाशा गया और फैसला किया गया की फ़िल्म की पूरी शूटिंग बनारस में कई जाएगी.बाबा भोलेनाथ की नगरी में फ़िल्म की शूटिंग के लिए फ़िल्म की पूरी टीम अक्टूबर को पहुँचेगी. फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर में कई जाएगी.कोरोना काल और लॉक डाउन के चलते फ़िल्म की शूटिंग को थोडा डिले किया गया है.लेकिन अब खबर यही है की फ़िल्म को अक्टूबर में शुरू किया जाएगा.
बात करे फ़िल्म के कलाकारों की तो फ़िल्म में राघव नय्यर मुख्य अभिनेता है और उनके साथ प्रियांशु सिंह नजर आएंगी.फ़िल्म के बाकी कलाकारों ने प्रकाश जैस,बालेश्वर सिंह और अनूप अरोड़ा शामिल है.फ़िल्म में एक्ट्रेस यामिनी सिंह गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगी.फ़िल्म में म्यूजिक पर काफी ध्यान दिया जा रहा है.फ़िल्म में कुल 8 गाने है जिसमे संगीत छोटे बाबा के दिया हुआ है.
फ़िल्म के निर्माता रचित शर्मा और सह निर्माता पवन महेश,वही फ़िल्म का निर्देशन विभांशु तिवारी कर रहे है.फ़िल्म का लेखन चांद अख्तर और विभांशु तिवारी ने किया है.एसोसिएट डायरेक्टर सुब्रत गौतम है.फ़िल्म में गानो को अपनी आवाज़ में मधुर बनाएंगे अजीत आनंद,सुशांत अस्थाना,आलोक कुमार,प्रियंका सिंह और अन्य कई.के तकनीकी गतिविधियों में बात की जाए तो कैमरामैन है बिरजू चौधरी और सलीम खान और साथ ही फ़िल्म के एडीट का कारोभार संजीव शर्मा मोशन फ़िल्म को सौपा गया है
Add Comment