Entertainment News

राहुल सिंह की अगली फ़िल्म प्रोडक्शन नंबर वन की शूटिंग सितम्बर में होगी।

राहुल सिंह की अगली फ़िल्म प्रोडक्शन नंबर वन की शूटिंग सितम्बर में होगी।
राहुल सिंह की अगली फ़िल्म प्रोडक्शन नंबर वन की शूटिंग सितम्बर में होगी।

राहुल सिंह की अगली फ़िल्म प्रोडक्शन नंबर वन की शूटिंग सितम्बर में होगी।


-मीडिया पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।


बिहार/झारखण्ड।भोजपुरी फिल्मों के दी राइजिंग स्टार अभिनेता राहुल सिंह की अगली फ़िल्म प्रोडक्शन नंबर वन की शूटिंग सितम्बर महीने में शुरू की जायेगी।वर्तमान में राहुल सिंह अभिनीत फ़िल्म छैला सन्दू बनकर तैयार हैं।जो बहुत जल्द रीलिज भी होगी।पर कोरोना संकट के कारण फ़िल्म की रिलीजिंग और शूटिंग दोनों रुकी हुई हैं।


राहुल सिंह ने झारखण्ड से ही अपनी डेब्यू भोजपुरी फ़िल्म प्लेटफॉर्म नंबर 2 की थी।दूसरी फ़िल्म छैला सन्दू भी झारखण्ड में ही उन्होंने की।जबकि,प्रोडक्शन नंबर 1 तीसरी भोजपुरी फ़िल्म होगी।जो वह झारखण्ड में करने वालें हैं।ऐसे तो राहुल सिंह की कई फिल्में बन कर तैयार हैं और कई की शूटिंग व रिलीजिंग रुकी हुई हैं।


राहुल सिंह ने बताया कि प्रोडक्शन नंबर 1 पारिवारिक,मनोरंजक,रोमांटिक फ़िल्म होगी।जो भोजपुरी दर्शकों को ध्यान में रख कर तैयार की जायेगी।
फ़िल्म का निर्माण जय श्री कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जायेगी।जिसके निर्माता मुकेश सावन होंगे।फ़िल्म की शूटिंग सितम्बर महीने में झारखण्ड के गिरिडीह में की जायेगी।फ़िल्म में कलाकारों का चयन जारी हैं।फ़िल्म के मुख्य कलाकारों को छोड़ कर अन्य कलाकारो की कास्टिंग जारी हैं।