BHOJPURI MEDIA. ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 राकेश मिश्रा का शानदार लाईनअप भोजपुरी फ़िल्म जगत के नवीनतम अभिनय को लेकर जाने जाने वाला गायक व नायक राकेश मिश्रा का फिल्मी लाईनअप शानदार देखने को मिल रहा है।इस वर्ष वो कंटीन्यू बैक टू बैक फिल्मो की शूटिंग में ब्यस्त चल रहे है।उन्होंने इस साल अपनी पहली फ़िल्म “दुश्मन […]
BHOJPURI MEDIA.
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
राकेश मिश्रा का शानदार लाईनअप
भोजपुरी फ़िल्म जगत के नवीनतम अभिनय को लेकर जाने जाने वाला गायक व नायक राकेश मिश्रा का फिल्मी लाईनअप शानदार देखने को मिल रहा है।इस वर्ष वो कंटीन्यू बैक टू बैक फिल्मो की शूटिंग में ब्यस्त चल रहे है।उन्होंने इस साल अपनी पहली फ़िल्म “दुश्मन शरहद पार के शूटिंग पूरी कर दूसरी बंधन प्यार के शुरू किया जिसके निर्देशक अरविंद बिलाश है उसके बाद अगले महीने उन्होंने अपनी महत्वकांक्षी फ़िल्म”राम कृष्ण बजरंगी” की शूटिंग कम्पलीट किया जिसमें वो कृष्ण भगवान के अनोखा रूप में दिखाई देंगे ।
जिसके निर्देशन इम्तियाज शेख बंटी है ,जिसकी शूटिंग हाल ही पूरी किया उसके बाद आगामी फिल्म”स्पेशल इन्काउन्टर है”जो अपने टाईटल से ही लग रहा है कि वो एक्शन फिल्म है इस फ़िल्म की शूटिंग वो बीते दो दिन पहले शुरू किया है उनके अपोजिट इस फ़िल्म में ऋतु सिंह है राकेश इस फ़िल्म में एकदम एक्शन औऱ दमदार लूक में दिखेंगे।
यानी इनकीं इस तरह का लाईनअप देख कर ऐसा लग रहा कि वो एक फिर से भोजपुरी स्क्रीन पर धमाल मचाने वाला है।राकेश के चाहने वाले फैन्स के लिए यह एक अच्छा संकेत है।उनसे मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने फिर वो अपनी नई फिल्मो का शूटिंग शुरू करेंगे जिसका खुलासा वो अभी नही किया है।फिलहाल यह दर्शको के लिए सरप्राइज है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
I really like what you guys are up too. Such clever work and reporting!
Keep up the wonderful works guys I’ve you guys to my own blogroll.