News

राकेश मिश्रा और चांदनी सिंह के नये एलबम कमर के कलच कहेला का यू ट्यूब पर जलवा

BHOJPURI MEDIA. ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18   राकेश मिश्रा और  चांदनी सिंह के नये एलबम कमर के कलच कहेला का यू ट्यूब पर जलवा भोजपुरी फिल्मों की सबसे हॉट और सेक्सी अभिनेत्री माने जाने वाली चांदनी सिंह और गायक राकेश मिश्रा का नया एलबम कमर के कलच कहेला यहां यू ट्यूब पर जारी हो गया। इस […]

BHOJPURI MEDIA.

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

 

राकेश मिश्रा और  चांदनी सिंह के नये एलबम कमर के कलच कहेला का यू ट्यूब पर जलवा

भोजपुरी फिल्मों की सबसे हॉट और सेक्सी अभिनेत्री माने जाने वाली चांदनी सिंह और गायक राकेश मिश्रा का नया एलबम कमर के कलच कहेला यहां यू ट्यूब पर जारी हो गया। इस एलबम के जारी होते ही यू ट्यूब पर यह एलबम छा गया और एक दिन में करोड़ो लोगों ने इस अलबम को देखा। इस एलबम में चांदनी सिंह और राकेश मिश्रा खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। साफ साफ कहें तो यह एलबम फुल टू धमाल है।  इस अलबम को जारी किया  है आदिशक्ती फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड ने। इस एलबम के गीत लिखा है अखिलेश कश्यप ने । इस एलबम कमर के कलच कहेला में चांदनी सिंह और राकेश मिस्रा को नचाया है कोरियोग्राफर विक्की माया ने। जबकि सहयोग दिया है अखिलेश जी आरा ने। आपको बतादें कि इस एलबम कमर के कलच कहेला का चांदनी सिंह बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। वे कहती हैं यह अलबम काफी फनी एलबम है और निश्चित ही मेरे दुसरे एलबमों से काफी अलग भी। चांदनी ने सोशल मीडिया पर इस एलबम का लिंक शेयर करते हुये लिखा है  और बधाई । लिजीए आगया कमर के कलच कहेला।

लिंक : https://youtu.be/SzzeAQXKCEg

इस एलबम को लेकर राकेश मिश्रा भी काफी उत्साहित हैं वे कहते हैं शुक्रिया आदि शक्ती फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड और धन्यवाद चांदनी सिंह जी की आपके साथ एक बेहतरीन एलबम का हिस्सा बना। शानदार एलबम और शानदार टीम।  चांदनी सिंह इस अलबम कमर के कलच कहेला के जरिये इस गर्मी में भी तापमान को और बढ़ा रही हैं. ये खूबसूरत एक्ट्रेस इस एलबम में बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आरही हैं।  इस अलबम में चांदनी सिंह लालरंग की  साड़ी में  नजर आ रही है और उनके  और राकेश मिश्रा के  डासिंग मूव्स को आप भी देखते रह जाएंगे।  साड़ी के साथ वे  चोटी में और भी खूबसूरत लग रही हैं।

 

दिलीप यादव और कला निर्देशक है अजय मौर्या।

 

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet