राकेश मिश्रा का गीत पूरे भारत के टॉप 5 सांग की लिस्ट में हुआ शामिल
यूटयूब पर टॉप 5 गीतों में हैरी संधू , नेहा कक्कड़, गुरु रंधावा, हनी सिंह और राकेश मिश्रा के गीत शामिल , वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार ने दी बधाई
राकेश मिश्रा ने स्थापित किया नया रिकॉर्ड यूटयूब पर भोजपुरी गीतों के पिछले 12 वर्षों के इतिहास में
राकेश मिश्रा का बंपर हिट गीत पूरे हिंदुस्तान में 5 टॉप गानों की सूची में
चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा के गीत “ए राजा तनी जाई ना बहरिया” ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड
राकेश मिश्रा के गीत को 42 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं
इंडिया भर में यूटयूब के टॉप 5 गीतों में से राकेश मिश्रा का गीत शामिल
राकेश मिश्रा ने भोजपुरी गीतों की दुनिया में इतिहास रच दिया
भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा ने भोजपुरी गीतों की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है। दरअसल उनके गीत “ए राजा तनी जाई ना बहरिया” को 42 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही पूरे हिंदुस्तान में उनका यह गीत यूट्यूब पर टॉप 5 गानों में 5 वें पायदान पर चल रहा है। जी हां, यह एक अनोखा रिकॉर्ड स्थापित करते हुए राकेश मिश्रा ने यह कारनामा अंजाम दिया है। राकेश मिश्रा ने अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शको को शुक्रिया अदा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि इंडिया के टॉप 5 गानों में शामिल हुआ मेरा गीत “ए राजा तनी जाई ना बहरिया”। आप सब को जितना भी धन्यवाद करूं वह कम है लव यू.”
आपको बता दें कि पूरे देश में यूटयूब पर टॉप 5 गीतों में हैरी संधू , नेहा कक्कड़, गुरु रंधावा, यो यो हनी सिंह और राकेश मिश्रा के गीत शामिल हैं। आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह गीत कितना बड़ा हिट हुआ है।
इस रिकॉर्ड से राकेश मिश्रा ने अपने नाम का एक बड़ा ब्रांड स्थापित कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने पर राकेश मिश्रा को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार ने बधाई दी है, साथ ही ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करने के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दी है।
यूटयूब पर पिछले 12 वर्षों के इतिहास में भोजपुरी गीतों के मामले मेे राकेश मिश्रा ने एक और रिकॉर्ड स्थापित किया है। इतना ही नहीं उनके इस गीत “ए राजा तनी जाई ना बहरिया” को सिर्फ 6 घंटे में 20 लाख व्यूज मिले हैं। ऐसा भोजपुरी गीतों के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ।
यूटयूब के टॉप सांग्स में से इंडिया में राकेश मिश्रा का यह गीत टॉप फाइव चार्ट में शामिल है, जो भोजपुरी गीत संगीत जगत के लिए भी एक गर्व की बात है कि एक भोजपुरी भाषा का गीत इस लेवल को पहुंचकर टॉप फाइव सांग्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस खुशी और उत्साह के अवसर पर राकेश मिश्रा ने अपने तमाम फैन्स और पूरे भोजपुरी समाज को धन्यवाद कहा है।
उल्लेखनीय है कि म्यूजिक वाइड म्यूजिक कंपनी का भी यह सबसे बड़ा हिट गाना बन गया है। इस चैनल पर अब तक जितने भी गाने रिलीज हुए हैं, उन सबका इस गीत ने रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया है और इस गीत से राकेश मिश्रा बड़े स्टार और एक बड़े ब्रांड बन कर उभरे हैं। हर तरफ इस गाने की धूम मची हुई है। शादी ब्याह से लेकर आर्केस्ट्रा तक हर जगह यह गाना खूब बज रहा है। राकेश मिश्रा का यह बंपर हिट सांग कुछ ऐसे वायरल हुआ है कि राकेश मिश्रा की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। भोजपुरी गाना ‘राजा तनी जाई ना बहरिया’ राकेश मिश्रा ने गाया है। गाने के बोल शुभ कांत कुमार और सोनू सरगम ने लिखे हैं। गाने को म्यूजिक एडी आर आनंद ने दिया है। इस भोजपुरी सांग के विडियो में राकेश मिश्रा के साथ अदाकारा त्रिशाकर मधु नज़र आ रही हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी, कोरियोग्राफर चन्दन, कांसेप्ट मनीष उपाध्याय और प्रोड्युसर नीरज सिंह है।
Add Comment