Entertainment First Look News

Raksha Bandhan के शुभ अवसर पर फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ First look Out

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ फर्स्ट लुक आउट
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ फर्स्ट लुक आउट

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’  फर्स्ट लुक आउट


 फिर से फ़िल्म इंडस्ट्री में रौनक लौटने लगी। इसी बीच खबर भोजपुरी इंडस्ट्री से है कि श्री सदगुरू इंटरटेंमेंट हाउस और रीगल फिल्‍म एंड म्‍यूजिक प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ का आज फर्स्ट लुक रक्षाबंधन के पावन मौके पर आउट किया गया , जिसको लेकर फ़िल्म के निर्माता – निर्देशक और कलाकार काफी उत्साहित हैं। हालांकि फिल्म देखने के लिए दर्शकों को अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा, क्योंकि सिनेमा घर अभी भी बंद हैं।
आपको बता दें कि ओम सिने वीजन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। इस फ़िल्म में प्रेम सिंह, गुंजन पंत, विमल पांडेय, पल्‍लवी कुलकर्णी, दीपक सिन्‍हा, विनोद मिश्रा, जे पी सिंह, अरूण कुमार दुबे, सुनील दत्त पांडेय, जे के चौहान, साहब लालधारी, पूनम राय, रवीना सिंह, चंद्र मुखी आदि मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के निर्माता अरूण कुमार दुबे हैं। इस बारे में अभीनेता प्रेम सिंह ने बताया कि हमने फ़िल्म की डबिंग सफलतापूर्वक कर ली है। उम्‍मीद है जल्‍द ही फिल्‍म को हम सेंसर बोर्ड तक भी भेजेंगे। जहां तक रिलीज की बात है, तो पुरी दुनिया में अभी कोरोना काल चल रहा है। कोरोना काल में भले लोग सिनेमाई मनोरंजन से दूर रहे, लेकिन सरकार से हरी झंडी मिलते ही हम फिल्‍म को रिलीज कर देंगे।
फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ को मशहूर निर्देशक राम जे पटेल ने निर्देशित किया है। फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सावन कुमार हैं ,लिरिक्‍स प्‍यारेलाल यादव, शेखर मधुर, विनय निर्मल और पिंटू गिरि का है। डीओपी सम्राट सिंह, लेखक समशीर सेन और कोरियोग्राफर अशोक हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म की शूटिंग महाराजगंज, यूपी के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। फिल्‍म पर हमने काफी मेहनत की है। इसलिए उम्‍मीद है‍ कि फिल्‍म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है।