रानी की चाहत गोंडा शहर का नाम रोशन करना
कहते हैं सपना वही साकार होता है, जो जागती आँखों से देखा जाय। जी हां, बचपन से ही अभिनेत्री बनने का सपना संजोये रानी अपने शहर गोंडा का नाम रोशन करना चाहती हैं। उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर की रहने वाली रानी जैसे जैसे बड़ी होती गई, उनमें सपनों को सच करने की हिम्मत भी बढ़ती गई।
रानी का सपना था एक्टिंग करके वो अपने शहर का नाम रोशन करना, जिसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब रानी को उनका पहला हिंदी म्यूजिक अल्बम करने को मिला, जिसके बाद रानी ने तीन वीडियो अल्बम शूट किया। आगे दो और वीडियो अल्बम की शूटिंग करने वाली हैं। आपको बता दें कि रानी के अभिनेता अक्षय कुमार और पसंदीदा अभिनेत्री दिव्या भारती हैं।
गौरतलब है कि रानी का एक और स्वप्न है कि वे गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर सकें, जिससे हर गरीब बच्चे शिक्षा हासिल कर सके। उनकी इस सोच को सलाम, उम्मीद करते हैं कि उनके ज़िन्दगी में वो दिन जल्द ही आये और वे अपने दोनों ही सपने को साकार कर सकें।
Add Comment