News

रवि किशन के साथ कनक का ठुमका

रवि किशन के साथ कनक का ठुमका  नामचीन अदाकारा कनक पांडे का जलवा अब भोजपुरी फ़िल्म जगत के सर चढ़कर बोल रहा है । निरहुआ के साथ सौगंध में अलग अंदाज में दिखी इस खूबसूरत अदाकारा को पिछले दिनों लोगों ने बनारस में पावर स्टार पवन सिंह के साथ रोमांस करते देखा था वही अब […]

रवि किशन के साथ कनक का ठुमका 


नामचीन अदाकारा कनक पांडे का जलवा अब भोजपुरी फ़िल्म जगत के सर चढ़कर बोल रहा है । निरहुआ के साथ सौगंध में अलग अंदाज में दिखी इस खूबसूरत अदाकारा को पिछले दिनों लोगों ने बनारस में पावर स्टार पवन सिंह के साथ रोमांस करते देखा था वही अब वह मेगा स्टार रवि किशन के साथ ठुमका लगाते देखा है । कनक ने अपने सोशल मीडिया में रवि किशन के साथ अपना फ़ोटो शेयर किया है जिसमे वह रोमांटिक मुद्रा में रवि किशन के साथ दिखाई दी हैं ।

कनक ने बताया कि उन्होंने रवि किशन के साथ निर्माता अनिल काबरा और निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म चैंपियन की शूटिंग पूरी की है ।सोशल मीडिया में वायरल फ़ोटो उसी फ़िल्म के गाने की है । कनक पांडे ने बताया कि चैंपियन में उनकी भूमिका काफ़ी चुनौतिपूर्ण है । आपको बता दें की कनक सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव है और भोजपुरी की नई अभिनेत्रियों की तुलना में उनके फ़ालोअर की संख्या काफ़ी अधिक है ।