Movie Wallpaper News

Ready To Release Tohare Jaisa Yaar Kaha ………

लेखक निर्देशक रविभूषण की बहुचर्चित फिल्म तेरे जईसा यार कहाँ अब प्रदर्शन के लिए तैयार है। .   बिहार में प्रशांत निशांत की फिल्म वितरण कंपनी रेनू विजय फिल्म्स इस फिल्म को रिलीज़ करेगी। इस मल्टी स्टारर फ़िल्म में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर सुपर स्टार पवन सिंह व काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी है। उल्लेखनीय […]

लेखक निर्देशक रविभूषण की बहुचर्चित फिल्म तेरे जईसा यार कहाँ अब प्रदर्शन के लिए तैयार है।

.

Kajal Raghwani

 

बिहार में प्रशांत निशांत की फिल्म वितरण कंपनी रेनू विजय फिल्म्स इस फिल्म को रिलीज़ करेगी। इस मल्टी स्टारर फ़िल्म में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर सुपर स्टार पवन सिंह व काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी है।

Kajal Ragwanai

उल्लेखनीय है की लेखन से निर्देशन के क्षेत्र में उतरे रवि भूषण ने पवन सिंह के साथ इसके पूर्व गुंडई राज और डकैत जैसी सुपर हिट फिल्में भोजपुरी फ़िल्म जगत को दी है । तेरे जईसा यार कहाँ से भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुणाल सिंह के पुत्र आकाश सिंह यादव भोजपुरिया परदे पर अवतरित हो रहे हैं ।

 

12345536_1544479022509519_7894723553058956724_n

फ़िल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी है हॉट केक अंजना सिंह के साथ । फ़िल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में कुणाल सिंह, प्रतिभा पांडे , ब्रिजेश त्रिपाठी , अवधेश मिश्रा, गोपाल राय , सोम भूषण , दीपक सिन्हा , गौरी शंकर , चांदनी बर्णवाल , अजय कुमार , मिंटू हैं । इन दिग्गज कलाकारों की भरमार के बीच एक ऐसा कलाकार भी है जिसके काम की तारीफ़ खुद निर्देशक रवि भूषण भी जम कर करते हैं ।

वह कलाकार है जादू नाम का एक प्रशिक्षित कुत्ता जिन्होंने पवन सिंह के सुख दुःख के साथी के रूप में अपने किरदार को बखूबी निभाया है । टीम क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व लेखक रवि भूषण हैं । फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद , गीतकार श्याम देहाती व रवि भूषण तथा कैमरा मैन देवेन्द्र तिवारी हैं तथा प्रचारक उदय भगत हैं ।

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

martin

3 Comments

Click here to post a comment