रेड रती का बेवफा नाइट 14 फरवरी को
पटना, 10 फरवरी इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रती की ओर से प्यार और रूमानियत का प्रतीक वैलेंटाइन डे का जश्न बेवफा नाइट का आयोजन 14 फरवरी को किया जा रहा है। बेवफा नाइट का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। राजधानी पटना के नागेश्वर कॉलोनी स्थित होटल रॉयल इन में बेवफा नाइट आयोजन आगामी 14 फरवरी को दोपहर दो बजे से आयोजित किया जा रहा है।
बेवफा नाइट को होटल रॉयल इन और विद्रोही कार बाजार प्रायोजित कर रहा है।मास्टर उज्जवल ने बताया कि बेवफा नाइट में बिहार के कई कलाकार और मॉडल को आमंत्रित किया गया है जो अपनी प्रतिभाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। बेवफा नाइट में सिंगल इंट्री के लिये 300 रूपये और कपल इंट्री के लिये 500 रूपये की राशि रखी गयी है। कार्यक्रम के दौरान नॉन स्टॉप डीजे और हाइटेक सिक्यूरिटी की व्यवस्था रखी गयी है।कार्यक्रम की विशेष जानकारी के लिये 9798090100 पर संपर्क किया जा सकता है।
Add Comment