Entertainment News

Ritesh Pandey और महिमा सिंह के बीच हुई अनबन : नायिका ने छत से लगाई छलांग

रितेश पाण्डेय और महिमा सिंह के बीच हुई अनबन : नायिका ने छत से लगाई छलांग
रितेश पाण्डेय और महिमा सिंह के बीच हुई अनबन : नायिका ने छत से लगाई छलांग

रितेश पाण्डेय और महिमा सिंह के बीच हुई अनबन : नायिका ने छत से लगाई छलांग

समझ में नहीं आया कि दोनों के बीच आखिर ऐसी बात क्या हुई और भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय स्टार रितेश पाण्डेय छत से गिरती हुए एक्ट्रेस महिमा सिंह को नहीं बचा सके । आखिरकार अस्पताल में इलाज के पश्चात ठीक होकर लौटी महिमा पुनः अपने काम पर लग गयी हैं । रितेश ने भी ईश्वर को धन्यवाद कहा ।
इतना सब कुछ भोजपुरी शॉर्ट फिल्म ‘तू जो नहीं’ के एक गाने के ट्रेलर में देखने को मिला । दर्शक भी इतना देखने के बाद जरुर चौकेंगे । लेकिन गाने के साथ-साथ जब पूरी फिल्म देखेंगे तो मामला सब उजागर हो जाएगा ।

बहरहाल यह Project Pocket Cinema के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चूका है और फिल्म का नाम ‘तू जो नहीं’। जिसके फाउंडर और C.E.O अंशुमन सिंह और अनिल वर्मा हैं । इनका यह चैनल और इससे जुड़ा प्रोग्राम भी लोगों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है । Pocket Cinema Google Playstore पर उपलब्ध है आज ही डाउनलोड करें !