रितेश पांडे का सुपर हिट वीडियो सांग “होली में कबो टोवनी का” हुआ वायरल
भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे का सुपर हिट होली विडियो सांग “होली में कबो टोवनी का” वेव म्यूज़िक के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज होते ही वायरल हो गया है। रितेश पांडे के इस शानदार होली गीत को रिलीज होने के कुछ ही घंटे में अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं और इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इस होली गीत को रितेश पांडे और अंकिता सिंह ने गाया है। इस गीत के लिरिक्स जे डी बहादुर ने लिखे हैं जबकि संगीत से सजाया है संगम सिंह ने। इस बेहतरीन वीडियो को डायरेक्ट किया है सोनू वर्मा ने।
Link –
https://youtu.be/jsWRdZ0Fjbs
इस धमाकेदार होली सांग के वीडियो में रितेश पांडे के साथ कई डांसर्स और जूनियर आर्टिस्ट्स भी नजर आ रहे हैं। दर्शकों को यह होली गीत खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो सांग को भव्य ढंग से फिल्माया गया है जिसमे होली के रंगों से सराबोर माहौल है लोकेशन है और बेहतरीन डांस है। रितेश पांडे ने अपने इस गीत को मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स पर बेहद खुशी जाहिर की है और अपने फैन्स का दिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि यह सब भोजपुरिया दर्शको का प्यार है कि मेरे गाने रिलीज होते ही इतने लोकप्रिय हो जाते हैं। मैं आगे भी अपने चाहने वालों के लिए एक से बढ़कर एक गाने और फिल्में लाता रहूंगा।