Engineering News

Rockstar Mohan Rathore का वीडियो सांग Worldwide Records भोजपुरी से रिलीज़ होते ही हुआ पॉपुलर

Tu Meri Wife Banegi Kya | Rockstar Mohan Rathore | Latest Romantic Song 2021
Tu Meri Wife Banegi Kya | Rockstar Mohan Rathore | Latest Romantic Song 2021

रॉक स्टार मोहन राठौर का वीडियो सांग “तू मेरी वाइफ बनेगी क्या” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ होते ही हुआ पॉपुलर

भोजपुरी के रॉक स्टार मोहन राठौर का शानदार लोक गीत “तू मेरी वाइफ बनेगी क्या” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से आज रिलीज़ होते ही पॉपुलर हो गया है। वीडियो सांग “तू मेरी वाइफ बनेगी क्या” वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गया है जिसे बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने को लाइक करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस गाने को मोहन राठौर ने अपनी अलग शैली में आवाज़ दी है। इस रोमांटिक गीत में मोहन राठौर के साथ रितिक शर्मा और विशाखा नजर आ रहे हैं। मोहन राठौर और विशाखा की जोड़ी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

Link –
https://youtu.be/nBTKoDtrUy4

इस गाने में मोहन राठौर वाकई एक रॉक स्टार दिखाई दे रहे हैं। बेहतरीन जैकेट और आंखों पे चश्मा उन्हें बेहद स्मार्ट बना रहा है। उनका हेयर स्टाइल भी कमाल का है। गले में चैन की वजह से उनका लुक और भी अट्रैक्टिव दिख रहा है।

इस गीत के लिरिक्स कन्हैया लाल ने लिखे हैं जबकि संगीतकार एके कलाकार हैं। इसकी मिक्सिंग जीतू शर्मा ने की है। इसके एडिटर विवेक कुमार हैं। वीडियो के डीओपी पिन्टू जी, श्रवण पाल और डायरेक्टर पवन पाल हैं। मेकअप राजेश आर एन का है। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर मनीष सिंह बागी हैं।

इस गीत के वीडियो में मोहन राठौर का अंदाज़ सबको खूब पसंद आ रहा है। एक रॉक स्टार वाले लुक और उसी इमेज को आगे बढ़ाते हुए मोहन राठौर ने इस वीडियो में कमाल कर दिखाया है। मोहन राठौर के इस धमाकेदार लोकगीत के बोल बेहद प्यारे हैं।

मोहन राठौर के इस धमाकेदार विडियो सांग में उन के साथ विशाखा दिखाई दे रही हैं और स्क्रीन पर दोनो की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। इस गाने को मोहन राठौर ने बड़े ही शानदार ढंग से गाया है। इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। मोहन राठौर के फैन्स के लिए उनका नया गाना “तू मेरी वाइफ बनेगी क्या” एक उपहार है जिसमें बेहतरीन डांस और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। गाने को बड़ी अच्छी लोकेशन्स पे फिल्माया गया है, इसलिए इसे देखने वाले खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

63 Comments

Click here to post a comment