“रण” का ट्रेलर देख झूमे दर्शक .. हो रहा दक्षिण भारतीय फिल्मों का एहसास
आनंद ओझा, काजल राघवानी और अयाज़ खान स्टारर , अरुण कुमार मिश्रा की फिल्म “रण” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर को दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है और अभी तक 4 मिलियन के आसपास व्यूज इसे मिल चुका है और दर्शक पावरफुल एक्शन और रोमांच की भरपूर तारीफ कर रहे हैं । पावरफुल एक्शन , रोमांच और रोमांस से भरपूर यह फिल्म भोजपुरी के उन दर्शकों को जरूर एंटरटेन करेगी जो भोजपुरी सिनेमा में साउथ की मूवी का एक्शन देखने की ख्वाइश रखते थे। एक मसाला फिल्म का टोटल वैरिएशन इस फिल्म में आपको दिखाई देने वाला है। साथ ही आनंद ओझा और काजल रघवानी की प्यारी केमिस्ट्री भी फिल्म में दर्शकों को आकर्षित करेगी । आप को बता दे कि इस से पहले भी तीन फिल्मे दोनो एक साथ कर चुके है । आनंद ओझा की पहली फ़िल्म में भी काजल रघवानी उनके अपोजिट थी। आनंद ओझा फिल्म में मिलिट्री मेन के किरदार में नजर आ रहे है , लेकिन फिल्म की कहानी किसी बॉर्डर की नही बल्कि उनके पर्सनल रिवेंज की कहानी है। और वही एक्टर अयाज़ खान आपको पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे ।
ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए एक अलग स्लैब का निर्माण करेगी। फिल्म में म्यूजिक है दिवंगत धनंजय मिश्रा का जबकि स्टोरी ,डायरेक्शन और एक्शन तीनों है चंद्रपंत का । इसके अलावा फिल्म में देव सिंह , मनोज टाइगर, सी पी भट्ट , अरुण कुमार मिश्रा भी नजर आएंगे ।
आपको बता दें कि कात्यायान ग्रुप प्रेजेंट्स “रण ” का निर्माण कात्यान फिल्म्स क्रेअशन्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया । इसी कंपनी की दुसरीं फ़िल्म ” माही ” का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क तेजी से चल रहा है । रन के निर्माता है अरुण कुमार मिश्रा , को प्रोड्यूसर हैं रुचि जबकि कार्यकारी निर्माता हैं ज्योति दिनेश पांडेय । रन के लेखक हैं मनीष कुमार जबकि पटकथा और संवाद है मनीष किशोर का , गीतकार हैं वीरेंद्र पांडेय व कुंदन प्रीत और प्रचारक हैं यू एन एन मीडिया । निर्माता अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के रिलीज की घोषणा कर दी जाएगी ।
Add Comment