Entertainment News

Samar Singh का वीडियो सांग Baap Re Baap ने किया दो मिलियन व्यूज पार

Samar Singh का वीडियो सांग Baap Re Baap ने किया दो मिलियन व्यूज पार
Samar Singh का वीडियो सांग Baap Re Baap ने किया दो मिलियन व्यूज पार

समर सिंह का वीडियो सांग बाप रे बाप ने किया दो मिलियन व्यूज पार

भोजपुरी सिनेमा के स्टाइलिश स्टार देसी ब्वॉय समर सिंह का वीडियो सांग बाप रे बाप ने यूट्यूब पर दो मिलियन व्यूज पार कर लिया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गाने का ऑडियो सांग की अपार सफलता के बाद वीडियो सांग रिलीज किया गया है। इस गाने में जहां समर सिंह स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं वीडियो में धमाल परफॉर्मेंस करके बारह साल के टीन एजर्स कलाकार ने सभी संगीतप्रेमियों का दिल जीत लिया है। उन दोनों टीन एजर्स आर्टिस्ट का जबरदस्त डांस बरबस ही वीडियो सांग देखने वालों का मन मोह लेता है।

 

इस गाने का वीडियो सांग हर कोई बहुत पसंद कर रहा है। इस गाने को अपने खास गायन शैली में समर सिंह ने गाया है। उनके स्वर में स्वर मिलाया है गायिका शिल्पी राज ने। इस गाने के गीतकार यादव राज हैं, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्यन शर्मा ने। इस गाने के निर्माता सुनील बाबा हैं। डीओपी नित्या शर्मा, एडिटर पप्पू वर्मा, कोरियोग्राफर संदीप वर्मा हैं। परिकल्पना पंकज सोनी का है। मैनेजर अफजल शाह हैं। इस गाने को मिल रहे प्यार, आशीर्वाद के लिए समर सिंह ने श्रोताओं को तहेदिल से धन्यवाद दिया है।