News

’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ से सुर्ख़ियों में हैं मिस कोलकाता ’संचिता बनर्जी’

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH  ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ से सुर्ख़ियों में हैं मिस कोलकाता ’संचिता बनर्जी’  भोजपुरी सिनेमा की दशा को नई दिशा देने वाली सिल्वर जुबली भोजपुरी फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी’ से सुर्ख़ियों में हैं मिस कोलकाता ’संचिता बनर्जी’ की सिक्क्वल फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ को लेकर जहाँ सिनेप्रेमियों में गजब की उत्सुकता बनी हुई है, […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

 ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ से सुर्ख़ियों में हैं मिस कोलकाता ’संचिता बनर्जी’ 
भोजपुरी सिनेमा की दशा को नई दिशा देने वाली सिल्वर जुबली भोजपुरी फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी’ से सुर्ख़ियों में हैं मिस कोलकाता ’संचिता बनर्जी’ की सिक्क्वल फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ को लेकर जहाँ सिनेप्रेमियों में गजब की उत्सुकता बनी हुई है, वहीं इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में पदार्पण कर रहीं मिस कोलकाता ’संचिता बनर्जी’ सुर्ख़ियों में हैं। आलम यह है कि जब से लोगों को पता चला है कि ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ से एक नई अदाकारा जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ लॉन्च हो रही हैं, तब से ही उनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई उत्सुक था। जब फिल्म का टीज़र और ट्रेलर लॉन्च किया गया है तो ’निरहुआ’ के साथ ’संचिता बनर्जी’ की जोड़ी देखकर हर किसी को बहुत पसंद आ रही है।
उल्लेखनीय है कि मॉडलिंग और कई विज्ञापन फिल्मों व हिन्दी फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी संचिता इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सिनेप्रेमियों के दिल में अपनी जगह बना ली हैं।
उल्लेखनीय है कि निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत, राहुल खान प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ भव्य पैमाने पर 12 मई से बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित की जायेगी। भोजपुरी सिनेमा की कायापलट करने वाली सुपर डुपर हिट सिल्वर जुबली फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी’ और ’निरहुआ रिक्शावाला 2’ का निर्माण करने वाले फिल्म निर्माता राहुल खान तीसरी फिल्म ’निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’ लेकर आ रहे हैं। यह उनकी भोजपुरी सिनेमा में हैट्रिक फिल्म है। निर्देशक  मंजुल ठाकुर हैं।  कथा मंजुल ठाकुर तथा संवाद अरविन्द तिवारी व गौतम सिन्हा का है।  इस फिल्म में जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और नवोदित अदाकारा संचिता बनर्जी की रोमांटिक जोड़ी है, जो दर्शकों के लिए सरप्राईज पैक्ड है। साथ ही आम्रपाली दूबे अपने चिरपरिचित अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment