News

अयोध्‍या की गंगा-जमुनी तहजीब को अपनी फिल्‍म ‘जिला फैजाबाद’ में दिखायेंगे सनोज मिश्रा

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH अयोध्‍या की गंगा-जमुनी तहजीब को अपनी फिल्‍म ‘जिला फैजाबाद’ में दिखायेंगे सनोज मिश्रा फिल्‍म में दिखेगा बाबरी मस्जिद विध्‍वंस के बाद अयोध्‍या लीक से हट कर फिल्‍म बनाने में माहिर गांधीगिरी फेम निर्देशक सनोज मिश्रा इन दिनों अयोध्‍या में एक बेहद ही संवेदनशील मसले पर बन रही फिल्‍म ‘जिला फैजाबाद’ की […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

अयोध्‍या की गंगा-जमुनी तहजीब को अपनी फिल्‍म ‘जिला फैजाबाद’ में दिखायेंगे सनोज मिश्रा

फिल्‍म में दिखेगा बाबरी मस्जिद विध्‍वंस के बाद अयोध्‍या

लीक से हट कर फिल्‍म बनाने में माहिर गांधीगिरी फेम निर्देशक सनोज मिश्रा इन दिनों अयोध्‍या में एक बेहद ही संवेदनशील मसले पर बन रही फिल्‍म ‘जिला फैजाबाद’ की शूटिंग कर रहे हैं। अयोध्‍या मुद्दे पर बन रही इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्‍म के बारे में कहा जा रहा है कि यह अयोध्‍या के गंगा-जुमनी तहजीब की कहानी है और इसमें सान 1992 में बाबरी मस्जिद विध्‍वंस के बाद शहर पर पड़े प्रभाव को दिखाया जायेगा। इस बारे में खुद सोनज मिश्रा ने कहा कि यूं तो आज इंटरनेशनल लेवल तक अयोध्‍या की पहचान विवादों की वजह से होने लगी है। मगर, अयोध्‍या की माटी इतनी पावन है कि वह विवाद के बावजूद आपसी सौहार्द का संदेश देता है।

उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म में हमारा प्रयास ये दिखाना होगा कि 1992 की घटना के बाद अयोध्‍या शहर और यहां के लोग किस तरह और कितना प्रभावित हुए। साथ ही हम इस फिल्‍म के जरिये आयोध्‍या की सांस्‍कृतिक और धार्मिक महत्ता को फिल्‍म के जरिये जन – जन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। भले देश भर में अयोध्‍या को लेकर दो समुदाय में तनाव दिखता हो, मगर यहां वैसा नहीं है। अयोध्‍या में आज भी गंगा – जमुनी तहजीब लोगों को शांति और सदभव के लिए प्रेरित करती है। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में एक प्रेम कहानी भी चलती रहेगी। फिल्‍म की शूटिंग 15 नवंबर तक रामनगरी के सभी धरोहर स्‍थलों पर की जानी है। अगले साल जनवरी के अंतिम सप्‍ताह में इसको रिलीज करने का हमारा लक्ष्‍य है। फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में राजवीर सिंह और नाजनीन होंगी। जबकि पद्मश्री मनोज जोशी और प्रख्‍यात गोविंद नामदेव मुख्‍य आकर्षण होंगे।

इसके अलावा दिशा सचदेवा, जसलीन, अनिल अंजुनील, रतन राठौड़, आदित्‍य राय और नाजनीन मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्‍म का निर्माण शिया वक्‍फ बोर्ड के प्रेसिडंट वसीम रिजवी कर रहे हैं। फिल्‍म की कहानी भी उन्‍होंने ही लिखी है। रिजवी का विवादों के साथ चोली दामन जैसा रहा है, और वो किसी न किसी विवाद की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि फिल्‍म के साथ कंट्रोवर्सी होना तय है। फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता विवेक अग्रवाल हैं और डीओपी संदीप शुभखरे त्‍यागी हैं। एसोसिएट डायरेक्‍टर अनिता उपाध्‍याय और आर्ट डायरेक्‍टर धीरू भूपेश हैं।

सनोज मिश्रा के बारे में बता दें कि वे बॉलीवुड में तेजी से आगे बढ़ने वाले निर्देशक है, जिनकी फिल्‍में भी खूब पसंद की जाती है। यही वजह है कि इस अनाम फिल्‍म के अलावा उनकी आने वाली फिल्‍मों में मुंगेरीलाल बीटेक (2018) लफंगे नवाब(2019), काशी टू कश्‍मीर (2019) और बाबरी (2019) हैं। अभी हाल ही में उन्‍होंने अपनी फिल्‍म लफंगे नवाब की शूटिंग भी पूरी की है।