News Entertainment

‘पलपोटण’ में नजर आया एसबी द हरयाणवी और माही श्रीवास्तव का स्वैग

PALPOTAN (OFFICIAL VIDEO) | #SB THE HARYANVI | FEAT. MAHI SHRIVASTAVA | #HARYANVI VIDEO SONG 2023
PALPOTAN (OFFICIAL VIDEO) | #SB THE HARYANVI | FEAT. MAHI SHRIVASTAVA | #HARYANVI VIDEO SONG 2023

‘पलपोटण’ में नजर आया एसबी द हरयाणवी और माही श्रीवास्तव का स्वैग

म्यूजिक वर्ल्ड में अपने लाजवाब गायकी से करोड़ों दिल की धड़कन धड़काने वाले स्टार सिंगर ‘एसबी द हरियाणवी’ का जब कोई गाना आता है तो उनके फैंस के बीच तहलका मच जाता है। उनके हरियाणवी गाने के फैंस की तादाद करोड़ों में है, जिन्हें उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस हरियाणवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ हरियाणवी सॉन्ग ‘पलपोटण’ ऑडियंस के बीच आ चुका है। जिसे खास अंदाज में सिंगिंग किया है सिंगर एसबी द हरयाणवी ने। इसके वीडियो में एसबी द हरयाणवी के संग फेमस एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी कातिल अदा का जलवा बिखेरा है। वेस्टर्न ड्रेस में माही श्रीवास्तव के अदा और डांस मूमेंट देखते ही बन रहा है। इस गाने को बिग लेबल पर पहले लोकेशन पर फिल्माया गया है। इसके लोकेशन के साथ-साथ कॉस्टयूम पर भी काफी वर्क किया गया है, जिससे इस गाने का वीडियो काफी मनमोहक दिख रहा है।
गाने बोल है – फेश पयागी गलो गणी रे, चडके मैडम तेरे गलू रे, रेड्ड भी करगी गेन गणा के खावन लागी बता पिलु रे…
रेड्ड रेड्ड तेरे सैंडल, रेड्ड रेड्ड बेलबॉटम रे, हाय रे मेरी पलपोटण रे, हाय रे मेरी पलपोटण रे…’

लिंकः https://youtu.be/tJnqXmF6N-w

वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस प्रस्तुत एसबी द हरियाणवी का गाया हुआ हरयाणवी सांग ‘पलपोटण’ के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने अपनी खूबसूरत अदा की कातिलाना बिजली गिराई है। गीतकार एंडी दहिया के लिखे इस गीत को संगीत दिया है संगीतकार जी आर म्यूजिक ने। वीडियो निर्देशक रवि पंडित, वीडियो किया है भारद्वाज फिल्म्स ने, प्रोजेक्ट सागर वर्मा द्वारा तैयार किया गया है। इस गाने का सभी राइटस वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित है।