यश एंड राज एंटरटेनमेंट की भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रीत के रीत’ का सेकंड लुक ऑउट
लीक से हटकर फिल्मों का निर्माण करने वाली फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘यश एंड राज एंटरटेनमेंट’ ने मन्नू कृष्णा, आंचल पांडेय, सुशील सिंह और शमीम खान अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रीत के रीत’ का सेकंड लुक का पोस्टर जारी किया है। इस लुक को सोशल मीडिया में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जाने माने फ़िल्म निर्देशक आमिर सिद्दीकी के कुशल निर्देशन बनी इस फ़िल्म में अभिनेता मन्नू कृष्णा और अभिनेत्री आंचल पांडेय केंद्रीय भूमिका में नजर आने वाले हैं। वे दोनों कलाकार पहली बार एक साथ किसी फिल्म में रोमांटिक केमिस्ट्री जमाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है। वहीं इस फिल्म में मेहमान भूमिका में टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस चाँदनी सिंह नजर आने वाली हैं, जो फ़िल्म के पोस्टर में अट्रैक्टिव लुक में दिख रही हैं। पोस्टर में जहाँ हीरो मन्नू कृष्णा और हीरोईन आंचल पांडेय दिख रहे हैं, वहीं अभिनेता सुशील सिंह गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं। फ़िल्म का यह सेकंड लुक के पोस्टर को काफी सराहना मिल रही है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों में कई गई है।
गौरतलब है कि यश एंड राज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत तथा राकेश कुमार सिंह कृत संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘प्रीत के रीत’ के निर्माता राकेश कुमार सिंह हैं। सहनिर्माता प्रवीण कुमार हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक आमिर सिद्दीकी ने संभाला है। लेखक मनोज पाण्डेय हैं। गीतकार चित्रांगद मिश्रा, दीपक दिलकश, भरत चौहान हैं। संगीतकार भरत चौहान हैं। डीओपी प्रमोद पांडेय हैं। संकलन गोविंद दूबे, मारधाड़ प्रदीप खड़का, कला विजय श्रीवास्तव, नृत्य विवेक थापा का है। पोस्ट प्रोडक्शन मैजिक क्रियेशन ने किया है। पोस्टर डिजाईनर देवा आर्ट सूरज गिरी ने किया है। मेकअप संजय प्रकाश जयसवाल का है। एसोसिएट डायरेक्टर नीरज वर्मा हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव, अरविंद मौर्य हैं। स्टार कास्ट सुशील सिंह, मन्नू कृष्णा, आंचल पांडेय, रवीना सिंह, पवन साहू, पूनम मौर्य, राखी जायसवाल, सोनाली मिश्रा, मनोज द्विवेदी, सचिन सैनी, ज्योति श्रीवास्तव तथा शमीम खान हैं।
इस फ़िल्म को लेकर फ़िल्म निर्माता राकेश कुमार सिंह और प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप में कहा कि ‘सिनेमा समाज का आईना होता है तो हमारा उद्देश्य है कि हम अपनी इस फ़िल्म के माध्यम से समाज में जगरूकता फैलाना है। साथ ही साथ हर वर्ग के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराना है। यह फ़िल्म सिनेमाहॉल और टीवी चैनल रिलीज की जाएगी। फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों का भी चयन किया गया है।
फ़िल्म के निर्देशक आमिर सिद्दीकी ने कहा कि ‘मैं इस फिल्म का डायरेक्शन करके बहुत हैप्पी हूं। फिल्म के निर्माता राकेश कुमार सिंह जी ने एक बेहतरीन सब्जेक्ट पर अच्छी फिल्म का निर्माण किया है। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया इसके लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह फिल्म जब दर्शकों के बीच आएगी तो भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता लाने का काम करेगी।