News

बिहार झारखण्ड में धूम मचाने के बाद अब मुम्बई  में 23 फरवरी को रिलीज को तैयार”शादी करके फँस गया यार”

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH बिहार झारखण्ड में धूम मचाने के बाद अब मुम्बई  में 23 फरवरी को रिलीज को तैयार”शादी करके फँस गया यार” भोजपुरी फ़िल्म जगत में बड़े ही कम समय मे चर्चा बटोरने वाली निर्माता नीलेश पाण्डे व साधना पाण्डे की बहुचर्चित फ़िल्म”शादी करके फँस गया यार”जो पिछले महीने बिहार झारखण्ड में सफलता […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

बिहार झारखण्ड में धूम मचाने के बाद अब मुम्बई  में 23 फरवरी को रिलीज को तैयार”शादी करके फँस गया यार”
भोजपुरी फ़िल्म जगत में बड़े ही कम समय मे चर्चा बटोरने वाली निर्माता नीलेश पाण्डे व साधना पाण्डे की बहुचर्चित फ़िल्म”शादी करके फँस गया यार”जो पिछले महीने बिहार झारखण्ड में सफलता पूर्वक प्रदर्शित की गई थी।फ़िल्म ने अच्छी ओपनिंग ही नही बल्कि बॉक्स ऑफिस धूम भी मचाई। दर्शको द्व।रा मिले अच्छे प्रतिसाद से खुश होकर इस फ़िल्म को आने वाली 23 फरवरी से मुम्बई में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।
उम्मीद है कि जिस तरह फ़िल्म ने बिहार झारखण्ड में अपना कायम बरकरार रखा ,उसी तरह मुम्बई में भी जारी रखेगा।निर्देशक अजय कुमार झा के द्व।रा निर्देशित की गई फ़िल्म के लेखक अरविंद तिवारी है जबकि संगीत ओम झा,गीत प्यारे लाल यादव ,श्याम देहाती ,डीओपी प्रमोद पाण्डे व प्रचारक सोनू निगम है।
फ़िल्म के मुख्य सितारे है आदित्य ओझा,नेहाश्री,तनुश्री, प्रकाश जैस,श्यामली श्रीवास्तव,संजय वर्मा,पल्लवी कोली व संजय पाण्डे का मुख्य किरदार है।फैमिली ड्रामा पर केंद्रित फ़िल्म को लेके लोगो मे उत्सुकता का मौहाल बना हुआ है।