News

शहंशाह की शूटिंग कंप्लीट

शहंशाह की शूटिंग कंप्लीट निर्माण की घोषणा के साथ ही चर्चा में रही बहुचर्चित फ़िल्म शहंशाह की शूटिंग कम्प्लीट हो गयी है । उत्तर प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन में इस फ़िल्म को फिल्माया गया है , जिनमे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आदर्श गाँव जयापुर , भगवान् बुद्ध की नगरी सारनाथ भी शामिल हैं । […]

शहंशाह की शूटिंग कंप्लीट

निर्माण की घोषणा के साथ ही चर्चा में रही बहुचर्चित फ़िल्म शहंशाह की शूटिंग कम्प्लीट हो गयी है । उत्तर प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन में इस फ़िल्म को फिल्माया गया है , जिनमे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आदर्श गाँव जयापुर , भगवान् बुद्ध की नगरी सारनाथ भी शामिल हैं ।

मुम्बई में इस फ़िल्म का आखिरी गाना फिल्माया गया । निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।

फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव , साहिल शेख, डॉ अर्चना सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

फ़िल्म में गीत संगीत एस कुमार का है जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । मेगा स्टार रवि किशन इस फ़िल्म में टाइटल भूमिका में हैं और उनकी भूमिका वांटेड के सलमान खान की याद दिला देगी ।अंजना सिह की यह 50 वी फ़िल्म है । फ़िल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे रवि शेखर सिन्हा छोटे परदे के चर्चित कलाकार हैं जिनके अपोजिट हैं प्रियंका पंडित

 

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.com/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7Q