शाही अंदाज में मना डॉक्टर संजीव कुमार सिंह और संगीता देवी के पुत्र वन्दित प्रथम जन्मदिवस
सारण जिला के शान छपरा के वाटर पार्क में शाही अंदाज में मना डॉक्टर संजीव कुमार सिंह और संगीता देवी के पुत्र वन्दित का प्रथम चौथा जन्मदिवस मनाया गया, इस मौके पर आईसीडीएस (ICDS) विभाग के DPO जिला प्रोग्राम अधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे इनके साथ – साथ गोपालगंज के डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह एमडी सपरिवार, बीजेपी के युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित जिला के तमाम नामचीन अधिकारी पदाधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए. घोड़े पर सवार होकर पिता पुत्र का मंच तक आना सभी मेहमानों को उनकी ओर आकर्षित कर दिया जहां भांगरा और नगरा के साथ-साथ दूसरी ओर माता और उनकी पुत्री का दूसरे घोड़े से आना लोगों को उनकी और फिर से आकर्षित होने पर विवश कर दिया यह नजारा पार्टी का सबसे खूबसूरत पल था साथ ही साथ मुंबई, पटना, लखनऊ से आए कलाकारों ने पार्टी में अपने कला-नृत्य-संगीत से जलवा बिखेरा जहां मुंबई से आई मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाना चुनरी जयपुर से मंगवाई पर नाच कर पूरे महफिल को झूमने पर विवश कर दिया, साथ ही दूसरी और मशहूर जादूगर हुस्ताद तिलक ने अपने जादू से सभी लोगों को चॉकलेट खिलाकर और बच्चों के लिए खरगोश और कबूतर कबूतर मंगा दिया यह नजारा पूरे छपरा वासियों के लिए किसी पार्टी में पहली बार देखने को मिला इसके साथ ही लाइव वीडियो के माध्यम से लाइव होकर भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव साउथ की एक्ट्रेस सृजिता घोष, सुपरस्टार एक्टर यश कुमार गायिका सूजी गोस्वामी एवं बाल गायिका उमरा ने बधाई संदेश दिया बताते चलें कि सूजी को स्वामी और उमरा वंदित के पिता डॉ संजीव कुमार सिंह के आने वाले बच्चों के म्यूजिक अपकमिंग एल्बम घरबंदा के थीम सॉन्ग बोलो बोलो बेटा क्या चाहिए कि गायिका हैं.
अंततः पिता संजीव सिंह ने मीडिया के माध्यम से सबको सारण जिला के शान छपरा के वाटर पार्क में शाही अंदाज में मना डॉक्टर संजीव कुमार सिंह और संगीता देवी के पुत्र वन्दित का प्रथम चौथा जन्मदिवस मनाया गया, इस मौके पर आईसीडीएस (ICDS) विभाग के DPO जिला प्रोग्राम अधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे इनके साथ – साथ गोपालगंज के डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह एमडी सपरिवार, बीजेपी के युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित जिला के तमाम नामचीन अधिकारी पदाधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए. घोड़े पर सवार होकर पिता पुत्र का मंच तक आना सभी मेहमानों को उनकी ओर आकर्षित कर दिया जहां भांगरा और नगरा के साथ-साथ दूसरी ओर माता और उनकी पुत्री का दूसरे घोड़े से आना लोगों को उनकी और फिर से आकर्षित होने पर विवश कर दिया यह नजारा पार्टी का सबसे खूबसूरत पल था साथ ही साथ मुंबई, पटना, लखनऊ से आए कलाकारों ने पार्टी में अपने कला-नृत्य-संगीत से जलवा बिखेरा जहां मुंबई से आई मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाना चुनरी जयपुर से मंगवाई पर नाच कर पूरे महफिल को झूमने पर विवश कर दिया, साथ ही दूसरी और मशहूर जादूगर खुश था तिलक ने अपने जादू सभी लोगों को चॉकलेट खिला है और बच्चों के लिए खरगोश और कबूतर कबूतर मंगा दिया यह नजारा पूरे छपरा वासियों के लिए किसी पार्टी में पहली बार देखने को मिला इसके साथ ही डिस्टर्ब वीडियो के माध्यम से लाइव होकर भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव साउथ की एक्ट्रेस रिश्ता गो सुपरस्टार एक्टर यश कुमार गाय का सूजी गोस्वामी एवं बाल गायिका उमराने बधाई संदेश दिया बताते चलें कि सूजी को स्वामी और उमरा वंदित के पिता डॉ संजीव कुमार सिंह के आने वाले बच्चों के म्यूजिक अपकमिंग एल्बम घर बंदा के थीम सॉन्ग बोलो बोलो बेटा क्या चाहिए कि गायिका हैं.
सारण जिला के शान छपरा के वाटर पार्क में शाही अंदाज में मना डॉक्टर संजीव कुमार सिंह और संगीता देवी के पुत्र वन्दित का प्रथम चौथा जन्मदिवस मनाया गया, इस मौके पर आईसीडीएस (ICDS) विभाग के DPO जिला प्रोग्राम अधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे इनके साथ – साथ गोपालगंज के डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह एमडी सपरिवार, बीजेपी के युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित जिला के तमाम नामचीन अधिकारी पदाधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए. घोड़े पर सवार होकर पिता पुत्र का मंच तक आना सभी मेहमानों को उनकी ओर आकर्षित कर दिया जहां भांगरा और नगरा के साथ-साथ दूसरी ओर माता और उनकी पुत्री का दूसरे घोड़े से आना लोगों को उनकी और फिर से आकर्षित होने पर विवश कर दिया यह नजारा पार्टी का सबसे खूबसूरत पल था साथ ही साथ मुंबई, पटना, लखनऊ से आए कलाकारों ने पार्टी में अपने कला-नृत्य-संगीत से जलवा बिखेरा जहां मुंबई से आई मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाना चुनरी जयपुर से मंगवाई पर नाच कर पूरे महफिल को झूमने पर विवश कर दिया, साथ ही दूसरी और मशहूर जादूगर खुश था तिलक ने अपने जादू सभी लोगों को चॉकलेट खिला है और बच्चों के लिए खरगोश और कबूतर कबूतर मंगा दिया यह नजारा पूरे छपरा वासियों के लिए किसी पार्टी में पहली बार देखने को मिला इसके साथ ही डिस्टर्ब वीडियो के माध्यम से लाइव होकर भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव साउथ की एक्ट्रेस रिश्ता गो सुपरस्टार एक्टर यश कुमार गाय का सूजी गोस्वामी एवं बाल गायिका उमराने बधाई संदेश दिया बताते चलें कि सूजी को स्वामी और उमरा वंदित के पिता डॉ संजीव कुमार सिंह के आने वाले बच्चों के म्यूजिक अपकमिंग एल्बम घरौंदा के थीम सॉन्ग बोलो बोलो बेटा क्या चाहिए कि गायिका हैं. रिटर्न्स गिफ्ट को लेकर बच्चों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला.अंततः पिता संजीव सिंह ने मीडिया के माध्यम से सभी को धन्यवाद इन शब्दों में दिया
“किन लफ्जो में आपका शुक्रिया करू आदा
अल्फ़ाज़ है कम
जज्बात है ज्यादा।
एक बार फिर आपको बहुत बहुत बहुत धन्यवाद।
भगवान आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे।
Add Comment