रिलीफील प्रोडक्शन की भोजपुरी फ़िल्म “प्रोडक्शन न. 1″की शूटिंग कम्प्लीट
भोजपुरी फिल्मो मे अपने खासे अभिनय के रूप मे जाने जाने वाले अभिनेता कुलदीप कुमार और अभिनेत्री पूजा गाऊँगली की शानदार अभिनय से सजी फ़िल्म “प्रोडक्शन न 1″की शूटिंग पीछले दिनों झारखण्ड के मनोरम जगहों पर पूरी कर ली गई है. पारिवारिक ठोस मुद्दे पर केंद्रित फ़िल्म के निर्माता ललित कुमार शर्मा है जबकि सह निर्माता राजेश पटेल, निर्देशक सुमित सागर, संगीतकार राकेश पांडेय, गीतकार संजय स्नेही, संवाद एवी मोहन, डिओपी पप्पू व प्रचारक सोनू निगम है.
गौरतलब हो की फ़िल्म के निर्माता फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे है यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया कृतमान स्थापित कर सकती है.
वही फ़िल्म को लेकर कुलदीप कुमार कहते है की’ कई सालो से भोजपुरी फिल्मो का व्यवसाय का स्तर नीचे गिर गया है, उसे यह फ़िल्म तेजी से फिर व्यवसाय को आगे बढ़ाने मे सफल होंगी.