श्याम तुलसी की श्यामा “अलीशा शर्मा” घर घर मचा रही है धमाल
————————————————————
Zee गंगा के मशहूर सीरियल श्याम तुलसी में श्यामा नाम से फेमस हो चुकी अभिनेत्री अलीशा शर्मा AlishaSharma के अभिनय का जादू अब घर घर चल रहा है लोग उनके अभिनय को खूब पसंद कर रहे है और खूब सराहना कर रहे है।
बता दे अलीशा शर्मा AlishaSharma यानी आपकी सब की श्यामा भरतपुर राजस्थान से बिलोंग करती है उन्होंने अपने फिल्मी सफर के बारे में बताया काफी संघर्ष भरा रहा उनका फिल्मी सफर क्योंकि दूर दूर तक कोई भी नही था उनका जानने वाला फ़िल्म जगत में जो उनकी सहायता कर सके लेकिन कहते है न जहाँ मेहनत और लगन होती है वहाँ सफलता जरूर मिलती है। मुंबई में कई साल मेहनत करने के बाद उन्हें फर्स्ट लीड के तौर पर श्याम तुलसी सीरियल मिला जिसमे श्यामा नाम की लड़कीं का किरदार निभा रही है।
बात सीरियल की करे तो बहुत ही प्यारी कहानी पर आधारित है जो फैमिली ड्रामा के साथ साथ समाज को संदेश दे रहा है कि इंसान के टैलेंट को उसके रंग रूप से नही जांचा जा सकता है काले और सांवले दिखने वाले लोग भी दुनिया मे अपने टैलेंट का झंडा गाड़ सकते है।
इस सीरियल में अलीशा शर्मा AlishaSharma के अलावा उनके अपोजिट में लीड में मनु कृष्णा जो निखिल के किरदार में है और उनके अलावा स्वीटी दत्तानी सासु माँ के किरदार में गौरव झा ससुर के किरदार में है। इस सीरियल के निर्माता है मीनाक्षी सागर,विजय आर यादव व संजय यादव और निर्देशक चेतन शर्मा है। अगर अभी तक आप लोगो ने इस सीरियल को नही देखा है तो सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे जरूर देखें Zee गंगा चैनेल पर।
… [Trackback]
[…] Read More Information here on that Topic: bhojpurimedia.net/shyam-tulsi-ki-shyama-alisha-sharma-ghar-ghar-macha-rahi-hai-dhamal/ […]
… [Trackback]
[…] Find More Information here to that Topic: bhojpurimedia.net/shyam-tulsi-ki-shyama-alisha-sharma-ghar-ghar-macha-rahi-hai-dhamal/ […]