सिद्धार्थ नगर का नाम पूरा दुनिया में रौशन करना चाहता हु विजय गुप्ता
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर मोहना बाजार के रहने वाले धर्म राज गुप्ता के पुत्र भोजपुरी अभिनेता विजय कुमार गुप्ता अब किसी परिचय के मोहताज नही है जिन की भोजपुरी फिल्म ”बब्बर” बनकर तैयार है जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा ! फिल्म ”बब्बर” की पूरी शूटिंग लखनऊ शहर के आस पास के गांवो में की गई है ! इस फिल्म में विजय कुमार गुप्ता भोजपुरी अभिनेता अरविन्द अकेला कल्लू के बड़े भाई पुलिस इंसपेक्टर के किरदार में अभिनय करते नजर आएंगे !
पहली ही फिल्म से चर्चा में आये विजय गुप्ता इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है ! वो अपने शहर सिद्धार्थ नगर के लिए कुछ खास करना चाहते है इस लिए वो दिन रात मेहनत करके अपना और सिद्धार्थ नगर शहर का नाम पूरा दुनिया में रौशन करना चाहता हु ! अपने पापा धर्म राज गुप्ता को गुरु मानने वाले विजय अमिताभ बच्चन को रोल मॉडल मानते है जिन की हर फिल्मे देख कर वो बड़ा हुए है !
फिल्मं ”बब्बर” का टीजर यशी म्यूजिक कंपनी ने जारी कर दिया है, जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया है ! इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू अंडर कवर एजेंट की भूमिका में है ,लेकिन सच क्या है। इसके लिए फिल्म का अभी इंतजार करना पड़ेगा। वैसे फिल्म का टीजर किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। 1 मिनट 09 सेकेंड के टीजर हैं, लेकिन ‘बब्बर’ की इंट्री धांसू है। फिल्म एक्शन पैक्ड है, लेकिन रोमांस भी कम नहीं मिलेगा। जल्द ही हम इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी करेंगे। फिल्म पूरी तरह से कमर्सियल है और यह लोगों को खूब इंटरटेन भी करेगी।
विराज फिल्मस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनकर तैयार भोजपुरी फिल्म ‘बब्बर’ के निर्माता विजय कुमार गुप्ता,लेखक -निर्देशक चन्दन उपाध्याय ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,संगीत अविनाश झा घुंघरू ,गीत मनोज मतलबी, मुन्ना दुबे, सुमित चंद्रवंशी,अजीत मंडल, डायलॉग्स राजेश पाण्डेय ,छायांकन डी. के.शर्मा,डांस डायरेक्टर कानू मुखर्जी,रिक्की गुप्ता ,एक्शन हीरा यादव ने किया है।
इस भोजपुरी फिल्म ”बब्बर” के मुख्य कलाकार है विजय कुमार गुप्ता,अरविंद अकेला कल्लू ,तनुश्री, मोहिनी घोष,संजय पांडेय,बृजेश त्रिपाठी,दिनेश तिवारी ,हिरा यादव, अजय सिंह,संजय वर्मा,धामा वर्मा, नीलम पांडे,श्रद्धा नवल,प्रिया ठाकुर,राहत खान,सोनू कुमार गुप्ता, विक्की आदि हैं।
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: bhojpurimedia.net/sidharth-nagar-ka-naam-pura-duniya-me-raushan-karna-chahta-hu-vijay-gupta/ […]