News Entertainment

‘मेहंदी के रंग पिया के संग’ के लिए साईन हुए सोनू राज, दिखाएंगे अभिनय का जौहर

Sonu Raj signed for 'Mehndi Ke Rang Piya Ke Sang', will show his acting prowess
Sonu Raj signed for 'Mehndi Ke Rang Piya Ke Sang', will show his acting prowess

‘मेहंदी के रंग पिया के संग’ के लिए साईन हुए सोनू राज, दिखाएंगे अभिनय का जौहर

एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म के निर्माण में आगे आई ‘सुभागी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस’ बैनर के तले बनने जा रही अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी के रंग पिया के संग’ के लिए सपोर्टिंग रोल के लिए एक्टर सोनू राज को साईन किया गया है। इस फिल्म में सोनू अपने जानदार अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने कमर कस लिया है। इस फ़िल्म में अहम किरदार निभाने के लिए अनुबंधित किये जाने पर सोनू राज ने फिल्म के निर्माता अभिजीत मणि त्रिपाठी, अमित सिंह ‘कुँवर जी’ को तहेदिल से धन्यवाद दिया है।

गौरतलब है कि बेहतरीन फिल्म के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही सुभागी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले बनने जा रही फिल्म ‘मेहंदी के रंग पिया के संग’ के निर्माता अभिजीत मणि त्रिपाठी, अमित सिंह ‘कुँवर जी’ हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान टैलेंटेड डायरेक्टर अनिल कुमार उपाध्याय संभाल रहे हैं।
बता दें कि सुभागी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले पहली भोजपुरी फिल्म ‘शक्ति’ का निर्माण किया है, जिसके हीरो उत्कर्ष राज हैं। वहीं दूसरी भोजपुरी फिल्म ‘तीन इक्के’ का निर्माण किया है और इस फिल्म में भी हीरो उत्कर्ष राज हैं। अब इस बैनर तले तीसरी फ़िल्म ‘मेहंदी के रंग पिया के संग’ का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म के हीरो फिल्म स्टार विक्रांत सिंह, उत्कर्ष राज और हीरोइन रक्षा गुप्ता हैं। भव्य पैमाने पर बनने जा रही यह फिल्म एक सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है। जिसका निर्माण हर वर्ग के दर्शकों के लिए किया जा रहा है। यह फिल्म लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनमें संदेश में दिया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग इसी माह में  उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में कई विभिन्न रमणीय स्थानों पर की जाएगी।