BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 नृत्यांगन हॉबी सेंटर का समर कैंप 01 मई से पटना 22 अप्रैल स्कूली बच्चों की रचनात्मकता निखारने के लिए राजधानी पटना के सुप्रसिद्ध डांस सेंटर नृत्यांगन हॉबी सेंटर समर कैंप का आयोजन कर रहा है। नृत्यांगन हॉबी सेंटर की निदेशक मौसम शर्मा ने यहां बताया कि […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
नृत्यांगन हॉबी सेंटर का समर कैंप 01 मई से
पटना 22 अप्रैल स्कूली बच्चों की रचनात्मकता निखारने के लिए राजधानी पटना के सुप्रसिद्ध डांस सेंटर नृत्यांगन हॉबी सेंटर समर कैंप का आयोजन कर रहा है।
नृत्यांगन हॉबी सेंटर की निदेशक मौसम शर्मा ने यहां बताया कि स्कूलों की छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं। इस समर में जहां कई बच्चे दादी-नानी के घर छुट्टियां एंजॉय करने जा रहे हैं वहीं कई बच्चों ने हॉबी क्लास ज्वाइन करने की प्लानिंग शुरू कर दी है। नृत्यांगन हॉबी सेंटर की ओर से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।समर कैंप 01 मई से शुरू होंगे। समर कैंप 15 दिनों का होगा जिसके लिये रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।पहला समर कैंप 01 मई से 15 मई, दूसरा समर कैंप 13 मई से 27 मई और तीसरा समर कैंप 28 मई से 11 जून तक लगाया जाएगा। कैंप का आयोजन बच्चों और महिलाओं के लिये किया गया है। इसमें 04 वर्ष के बच्चे से लेकर 25 वर्ष तक की महिलायें शिरकत कर सकती है। कैंप को सात वर्गो में बांटा गया है। कैंप में सात दिन डांस , दो दिन जुंबा डांस , एक दिन मेडिटेशन , एक दिन स्केचिंग , एक दिन आर्ट एंड क्राफ्ट , दो दिन ग्रुमिंग (मॉडलिंग ,रैंप वॉक , स्टाइल) के बारे में शिक्षा दी जायेगी। समर कैंप के अंतिम दिन मॉडलिंग कंपटीशन और मिस्टर एंड मिस समर कैंप का आयोजन किया जायेगा। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 1500 रुपए है।रजिस्टे्रशन के लिए बच्चों, युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
मौसम शर्मा ने बताया कि समर कैंप के लिये रजिस्ट्रेशन नृत्यांगन के दो सेंटर बोरिंग रोड विवेकानंद मार्ग हाउस नंबर 05 और आशियाना नगर रमन मार्केट , रामनगर मोड़ के निकट संपर्क किया जा सकता है। समर कैंप में शिरकत करने वाले 9304895882 , 7004216469,9955240612 पर संपर्क कर सकते हैं।बच्चों में समर कैंप को लेकर उत्साह बना हुआ है। कैंप में सीमित सीटें निर्धारित की गई हैं, लेकिन सभी क्षेत्र के स्कूली बच्चे कैंप में आ सकते हैं। समर कैंप के लिये सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक समय निर्धारित किया गया है।इसमें बच्चों को मेरे अलावा नयन प्रकाश , पवन राज , मिसेज पूजा द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समर सीजन के दौरान सेंटर में एडमिशन लेने वालों से रजिस्ट्रेशन शुल्क नही लिया जायेगा।
नृत्यांगन हॉबी सेंटर के प्रबंध निदेशक श्री रवि राज ने बताया कि समर कैंप के दौरान अभिभावकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। समर कैंप एक ऐसा मंच है, जहां पर बच्चे मस्ती के साथ शैक्षणिक गतिविधियां से अलग चीजों को सीखते हैं, लेकिन छुट्टियां होने के कारण बच्चे इन गतिविधियों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसके अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों की एक समर डायरी तैयार करें। इससे बच्चों को कई फायदे होंगे। डायरी में बच्चा अपनी रुचि के अनुसार रोजाना समर कैंप की गतिविधियों को लिखेगा। इससे बच्चा व्यस्त रहते हुए लेखन दक्षता हासिल करेगा और खुद की योग्यताओं और अयोग्यताओं को लेखन करने से भविष्य में यह डायरी उसके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
Add Comment