Entertainment Music

Surgical Strike स्मृतिशेष गाना ‘SINA APNA 56 INCH KA हुआ लांच

SINA APNA 56 INCH KA
SINA APNA 56 INCH KA

सर्जिकल स्ट्राइक स्मृतिशेष गाना ‘सीना अपना 56 इंच का’ हुआ लांच

बिहारी मूल के निर्देशक अभिषेक के इस गाने मे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी आ रहें हैं नज़र।

पटना, 29 सितंबर 2020 :
आज पूरा देश पाकिस्‍तान के खिलाफ हुए भारत की सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर स्‍मृति दिवस मना रहा है. ऐसे में आज पटना में भारतीय रेसलर संग्राम सिंह, रेमो डिसूज़ा,अभिनेता अभिमन्यु सिंह, देव गिल,पंकज झा, अभिनीत सर्जिकल स्ट्राइक स्मृतिशेष गाना ‘सीना अपना 56 इंच का’ लांच हुआ. अभिषेक द्वारा निर्देशित गाने में प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा और तमाम कलाकार हर भारतीयों में जोश भरते नजर आ रहे है.

*गाने का लिंक * : https://youtu.be/G0OMZlo37g0

कोरोना काल में आरा निवासी अभिषेक कुमार ने बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारों के साथ जुड़ कर भारतीय सेना एवं पुलिस को समर्पित गीत “सीना अपना 56 इंच का” बना डाला। इस गाने को लेकर पिछले कई दिनो से सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर हो रहे हैं, जिससे दर्शक काफ़ी उत्सुक हैं. इस गाने को आज अभी का जंक्शन प्रोडक्शन के तमाम सोशल साइट्स पर रिलीज़ किया गया है। इस गाने ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

यह गाना आपको उत्साह से भर देने के लिए काफ़ी है। इस गाने को देखने के बाद आप अपने आप को उत्साह से लबालब पाएंगे। सीने मे दम रखते हैं हम, हमें आज़माना छोड़ दे, जैसे शब्दों के साथ विडियो की शुरुआत होती है जिसमें देश के प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा,साउथ इंडियन फ़िल्मो के स्टार देव गिल,हिंदी व दक्षिण भारतीय फ़िल्मो के प्रसिद्ध कलाकार अभिमन्यु सिंह, पंकज झा,भारतीय रेसलर संग्राम सिंह जैसे नामचीन चेहरे दिख रहें हैं।

अभी का जंक्शन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स, इस गाने के क्रिएटीव प्रोड्यूसर चोकस भारद्वाज, क्रिएटीव हेड वंदना यादव, एसोसिएट प्रोड्यूसर वी डी संकरन, मार्केटिंग हेड सुष्मिता मन्ना, संगीतकार-गायक प्रशांत सातोसे, गीतकार विनय कोचर, एडिटर विनय पाल, इ.पी सतीश के दास, पी.एच कैप्टन आर्यन सिन्हा एवं पीआरओ रंजन सिन्हा-सर्वेश कश्यप हैं. अभिषेक ने इस गाने को सम्पूर्ण भारतवासी को समर्पित किया गया है. गाने के वीडियो में बीजेपी कला संस्कृति प्रदेश अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में दिख रहे है,
ग़ौरतलब है अभिषेक कलर्स चैनल के फुलवा, सोनी चैनल के बड़े अच्छे लगते हैं जैसे प्रसिद्ध सीरियल सहित ज़िला ग़ाज़ियाबाद, देसी क़ट्टे जैसे हिंदी फ़िल्मों का अहम हिस्सा रह चुकें हैं। इससे पूर्व अभिषेक नेपाल भूकम्प पीड़ितों के लिए रूह कम्बदी और क़ोरोना वारियर्स के लिए वी थैंक यू जैसा गाना बना कर काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर चुकें हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment