Entertainment News

सुरों की महफिल में सजी ‘एक शाम कव्वाली के नाम’

सुरों की महफिल में सजी ‘एक शाम कव्वाली के नाम’
सुरों की महफिल में सजी ‘एक शाम कव्वाली के नाम’

सुरों की महफिल में सजी ‘एक शाम कव्वाली के नाम’


पटना, 01 अगस्त अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ,के सौजन्य से ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम ‘एक शाम कव्वाली के नाम ’
का आज आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देव कुमार लाल की अध्यक्षता एवं कायस्थ रत्न, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद की देखरेख में आज “एक शाम कव्वाली के नाम” कार्यक्रम का आयोजन “फेसबुक लाइव” के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में फनकारों ने , भर दो झोली मेरी मोहम्मद, छाप तिलक ,ताजे दारे हरम हो निगाहे करम, अली मोला अली मोला, दमा दम मस्त कलंदर और आफरीन-आफरीन जैसे कई सुपरहिट नगमों के जरिये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने ईद-उल-जुहा (बकरीद) के अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामना देते हुये कहा कि ईद-उल-जुहा का त्‍योहार आपसी भाईचारे और त्‍याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। यह त्यौहार हमें जात-पात एवं मजहब का भेद मिटाकर इंसानियत को एक माला में पिरोने की सीख देता है।मैं सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।


अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने ईद-उल-अज़हा पर लोगों को बधाई एवं शुभकाना दी है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सदभाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।ईद-उल-जुहा का त्‍योहार आपसी भाईचारे और
त्‍याग की भावना का प्रतीक है। श्री देव कुमार लाल ने बताया कि ‘एक शाम कव्वाली के नाम ’ कार्यक्रम का आयोजन “फेसबुक लाइव” पर किया गया। कार्यक्रम में वारसी बंधु ग्रुप जयपुर के प्रतिष्ठित कलाकारों सरदार अली वारसी और शाहिद अली ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों और श्रोताओं का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा का यह पर्व हम सभी को ईश्वर में असीम आस्था, विश्वास एवं त्याग एवं बलिदान की प्रेरणा देता है। हमारी ईश्वर से कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में अमन-शांति एवं खुशहाली लाये।

Tags

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

1 Comment

Click here to post a comment
  • Ninja Painter Coolmath Edition – Logic This Flash game is currently not playable in your browser, but we’re working on a fix! Come back regularly to see if it’s ready to play. Skill games are defined as games where the players’ talent is the most important attribute. Mental and physical skill plays a much more important role than luck does, and you must have good judgment and quick reactions. Absolutely not! These games are made to teach you, there is no need for any prior knowledge for you to play these games. We will walk you through whatever you have to do, so there’s no need to worry if science doesn’t come very naturally to you. We want to make sure that every game on our site is accessible for everyone, no matter what skill set you have going in.  Sorry… this game is not playable in your browser.
    https://ezylinkdirectory.com/listings12750316/game-air-fight
    Do you want to meet an American Girl from a more modern era? Chrissa is a 10-year-old girl born in the early 2000s. What sets her apart from the other dolls is her creativity and passion for swimming. It’s no wonder that she is so crafty, given that her family owns a pottery studio. Would you like to learn more about this craft? Play the Ceramics Studio game to study the steps of creating a pot! Get ready to have some fun. Baby Hazel has the collections of best baby games to entertain and keep your baby happy. Of course, it’s not just dresses and shoes! If you want to discover some new recipes and make pretty cakes, we have lots of fun cooking games that you can enjoy. Besides cakes and cookies, you can also try your hand at being a business owner and running a whole restaurant by yourself. Bake pizzas or assemble burgers until the day’s end! If neither fashion nor cooking is your interest, maybe cats and dogs in our games with animals will bring you joy!