Entertainment News

टी-सीरीज ने खरीदा अरुण ओझा की फिल्म ‘आर्मी की जंग ’ का ऑडियो वीडियो राइट्स।

टी-सीरीज ने खरीदा अरुण ओझा की फिल्म ‘आर्मी की जंग ’ का ऑडियो वीडियो राइट्स।
टी-सीरीज ने खरीदा अरुण ओझा की फिल्म ‘आर्मी की जंग ’ का ऑडियो वीडियो राइट्स।

टी-सीरीज ने खरीदा अरुण ओझा की फिल्म ‘आर्मी की जंग ’ का ऑडियो वीडियो राइट्स।
———————————————————————–

ए.बि.एस फ़िल्म्स के बैनर तले बनकर तैयार भोजपुरी फिल्म ‘आर्मी की जंग’ का ऑडियो – वीडियो सेटेलाइट राइट बहुचर्चित भारत की सबसे बड़ी कंपनी टी-सीरीज म्‍यूजिक कंपनी ने खरीद लिया है। इस फिल्‍म में अरुण ओझा लीड रोल में हैं, जबकि फिल्‍म के लेखक-निर्देशक रंजन वि शर्मा हैं। वही फ़िल्म में कथा-पटकथा नन्हे पांडेय का है इस फिल्‍म के निदेशक रंजन वि शर्मा ने बताया कि डिजिटल स्‍पेश में टी-सीरीज कंपनी बेहद अग्रणी और विश्वसनीय है। यही वजह है कि हमने ‘आर्मी की जंग’ का ऑडियो – वीडियो सेटेलाइट टी-सीरीज को दिया है, जिसका फायदा फिल्‍म को मिलेगा।

श्री अरुण ओझा ने फिल्‍म के बारे में कहा कि ‘आर्मी की जंग’ पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्‍द ही हम इसका ट्रेलर भी आउट करेंगे। हमने एक बेहतरीन फिल्‍म बनाई है, जो भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्‍व करती नजर आयेगी। यह फ़िल्म देश के उन सभी जवानों को समर्पित है जो सरहद पर रातो दिन खड़े हो कर हमारी रक्षा करते है | इसमें मेरे साथ साथ सभी ने जबरदस्‍त काम किया है। औऱ साथ ही सभी कलाकारों ने फिल्‍म के लिए खूब पसीने बहाये हैं। इस वजह से आज यह फिल्‍म बन कर तैयार है। अब बारी दर्शकों की है, जिनसे अपील है कि फिल्‍म जब भी रिलीज हो, वे अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें। साथ ही निर्माता अरुण ओझा ने बताया कि इस फ़िल्म की कमाई हुई राशि भारत सरकार के सेना राहत कोष को दान में दिया जायेगा।

वहीं फिल्‍म के पीआरओ सर्वेश कश्यप ने बताया कि ‘आर्मी की जंग’ कई मायनों भोजपुरी के दर्शकों के लिए खास होने वाली है। क्योकि यह फ़िल्म देश के जवानों के जीवनी पर आधारित फिल्म है इस फिल्‍म में अरुण ओझा के साथ साथ गायक व अभिनेता मोहन सिंह, सुप्रशिद्ध गायक व अभिनेता नागेन्द्र उजाला, भारत सरकार में कार्यरत आई ए एस श्री ज्योति कलश, ब्रजेश त्रिपाठी,सोनम तिवारी,कनक पांडेय,दीपक रावत,दीपक सिंह,अमित तिवारी,गायक कुनाल कुमार,कन्हैया कुमार,रंजन सिंह,सतीश चौधरी,मनीष ऋषि, जैसे तमाम कलाकार है । इसके अलावा फिल्‍म के 8 गाने भी दर्शकों को पसंद आने वाले हैं। गौरतलब है कि फिल्‍म ‘आर्मी की जंग ’ का संगीत ओम झा ने दिया है। गीत लिखा है प्यारेलाल यादव,यादव राज,जाहिद अख्तर,सुमित सिंह चंद्रवंसी ने।

फिल्म के सह निर्माता सुधाकर कुमार है ,फिल्‍म में छायांकन विजय आर पांडेय, एडिटर गुल मोहम्मद अंसारी, नृत्य अरुण राज है। फिल्म के स्टारकास्ट है अरुण ओझा गायक व अभिनेता मोहन सिंह, सुप्रशिद्ध गायक व अभिनेता नागेन्द्र उजाला, भारत सरकार में कार्यरत आई ए एस श्री ज्योति कलश, ब्रजेश त्रिपाठी,सोनम तिवारी,कनक पांडेय,दीपक रावत,दीपक सिंह,अमित तिवारी,गायक कुनाल कुमार, कन्हैया कुमार,रंजन सिंह,सतीश चौधरी,मनीष ऋषि मुकेश कुमार गोंड़,सुधाकर सिंह,अनिल शारदा, सुधाकर कुमार,देवराज ठाकुर है।