BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
पटना में खुला द पोशाक फैशन बुटिक का नया ब्रांच
पटना 09 फरवरी राजधानी पटना में आज द पोशाक फैशन बुटिक का नया ब्रांच गोला रोड , रूपसपुर दानापुर में खोला गया।
बुटिक का शुभारंभ लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गर्वनर (मध्य) श्रीमती वीणा गुप्ता के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर द पोशाक बुटिक की प्रबंधक श्रीमती रूपम सरोज ने बताया कि पटना में इसके कई ब्रांच है। हमारी अच्छी सेवा और अच्छी क्वालिटी देखकर
हमारे गोला रोड के ग्राहकों के निवेदन पर हमलोगों ने यह ब्रांच खोला है जिनमें डिजाइनर सूट ,इडो पेस्ट्रन ड्रेस , लहंगा ,साड़ी सूट पीस ,लेगिस आदि उचित मूल्य पर मिलते हैं।
श्रीमती रूपम सरोज ने कहा कि बुटिक में भारत सरकार के द्वारा जारी डिजीटल इंडिया के तहत सभी तरह के कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है। समाज में लोगों के फैशन के प्रति बढ़ती रूचि को बढ़ावा देने के लिये
खास तरह से पार्टी , शादी विवाह ,अलग अलग तरह के त्योहार के लिये विशेष ड्रेस रखा गया है। अभी होली के त्योहार को देखते हुये डिसकांउट की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर सिने पत्रकार प्रेम कुमार और देव एंड
देवा सीजन 07 के विजेता विनय प्रताप भी अतिथी के रूप में मौजद थे।
… [Trackback]
[…] Read More to that Topic: bhojpurimedia.net/the-poshak-faishon/ […]