Entertainment News

नये साल में आम्रपाली दुबे और प्रेम राय की अपकमिंग फिल्म ‘CID बहू’ का पोस्टर जारी

नये साल में आम्रपाली दुबे और प्रेम राय की अपकमिंग फिल्म ‘CID बहू’ का पोस्टर जारी
नये साल में आम्रपाली दुबे और प्रेम राय की अपकमिंग फिल्म ‘CID बहू’ का पोस्टर जारी
नये साल में आम्रपाली दुबे और प्रेम राय की अपकमिंग फिल्म ‘CID बहू’ का पोस्टर जारी

भोजपुरी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म “सी आई डी बहू” का पोस्टर नववर्ष 2026 के अवसर पर  जारी कर दिया गया है, जिसमें भोजपुरी की मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में लेंस के साथ नज़र आ रही हैं। फिल्म के इस पोस्टर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और चर्चा का माहौल बना दिया है। पोस्टर में फिल्म की झलक भर से यह साफ हो गया है कि यह फिल्म रहस्य, एक्शन और पारिवारिक भावनाओं का दिलचस्प संगम पेश करने वाली है। खास बात यह है कि फिल्म में दर्शकों की चहेती अभिनेत्री आम्रपाली दुबे एक अलग और दमदार अंदाज में नजर आने वाली हैं।

श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. प्रस्तुत  फिल्म “सी आई डी बहू” का निर्माण प्रेम राय ने किया है। फिल्म को लेकर उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में अब तक बने पारंपरिक ढर्रे से बिल्कुल अलग और अनोखे कांसेप्ट पर आधारित है। उन्होंने कहा कि CID बहू में जहां एक ओर सस्पेंस, थ्रिल और इन्वेस्टिगेशन का दमदार तड़का देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक भावनाओं और सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती से पिरोया गया है। प्रेम राय के अनुसार, यह फिल्म दर्शकों को एक नई सोच और नया अनुभव देगी, क्योंकि इसमें महिला किरदार को बेहद सशक्त और निर्णायक भूमिका में प्रस्तुत किया गया है, जो कहानी को पूरी तरह से अलग दिशा देता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह फिल्म कंटेंट और प्रस्तुति दोनों के स्तर पर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और भोजपुरी सिनेमा को एक नया आयाम देगी।

फिल्म “सी आई डी बहू” की कहानी और निर्देशन की कमान अनंजय रघुराज ने संभाली है। सह-निर्माता के तौर पर शाइस्ता खान जुड़ी हैं। फिल्म का पोस्टर यह संकेत देता है कि “CID बहू” एक ऐसी कहानी है, जिसमें एक मजबूत महिला किरदार सामाजिक और पारिवारिक चुनौतियों के साथ-साथ अपराध की गुत्थियों को सुलझाते हुए दिखाई देगी। फिल्म की तकनीकी टीम भी काफी मजबूत है। डीओपी के. वेंकट महेश ने सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी निभाई है, वहीं अरबिंद तिवारी ने पटकथा और संवाद लिखे हैं। संगीत की बात करें तो फिल्म में साजन मिश्रा और ओम झा का संगीत होगा, जिसके बोल धर्म हिंदुस्तानी और दुर्गेश भट्ट ने लिखे हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।  एडिटिंग गुरजंत सिंह ने की है, जबकि पोस्ट प्रोडक्शन का काम ऑडियो लैब स्टूडियो में किया गया है।

स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ राज सिंह राजपूत, पूजा ठाकुर, अयाज खान, साहिल सिद्दीकी, श्वेता वर्मा, रंभा साहनी, विद्या सिंह, संजीव के मिश्रा, ससिता रॉय, निहाल सिंह और शियान्श सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सभी कलाकारों का लुक पोस्टर में दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा है। पोस्टर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर “सी आई डी बहू” को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में महिला केंद्रित और कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों की कड़ी को और मजबूत करेगी। अब सभी की नजरें फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर पर टिकी हैं, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.