Entertainment News

टीवी पर छाया यश कुमार का जादू

टीवी पर छाया यश कुमार का जादू

यश कुमार की फ़िल्म बिटिया छठी माई के ने सेटेलाइट पर हाई टीआरपी गेन कर ये साबित कर दीया है कि आज भी दर्शक बेहतरीन विषय पर बनी फिल्म को देखना चाहते हैं। रिलीज़ के वक़्त किसी बड़े थिएटर में फ़िल्म का ना लगना डिस्ट्रीब्यूटर की नाकामयाबी नहीं तो और क्या है? बल्कि जब टेलिविज़न पर “बिटिया छठी माई के” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हुआ तो इस फ़िल्म ने टीवी पर हाईएस्ट टीआरपी हासिल की । रिपिट टेलीकास्ट में भी इस फ़िल्म को बाक़ी फ़िल्मों से बड़ी टीआरपी देने वाली फ़िल्म आँकी गयी।

 

2019 में यश कुमार की दो फ़िल्मों का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हुआ नागराज, और बिटिया छठी माई के, और ये दोनों ही फिल्में टीआरपी के मामले में टॉप पर रही। ये कोई अफवाह नही बल्कि हकीकत है, सबूत के तौर पर नागराज, और बिटिया छठी माई के, का टीआरपी चेक कर सकते हैं। यश कुमार व फ़िल्म से जुड़े तमाम लोगों को हार्दिक बधाई