यूपी के प्रतापगढ़ में हो रही आदित्य मोहन की भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिशोध नागिन’ की शूटिंग
भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी से विशेष पहचान बना चुके अभिनेता आदित्य मोहन की अपकमिंग फिल्म ‘प्रतिशोध नागिन’ की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से यूपी के प्रतापगढ़ में चल रही है। इस फिल्म को लेकर आनंद मोहन काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘प्रतिशोध नागिन’ एक बेहतरीन कहानी वाली फिल्म है। इसके निर्माता – निर्देशक सुरेश जैन हैं, जिनके साथ काम करने में बेहद मजा आ रहा है। फिल्म में मेरा किरदार बेहद चाइलेंजिंग है, जिसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ कर रहा हूं।
आदित्य मोहन की फिल्म ‘प्रतिशोध नागिन’ का निर्माण मयूरा फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में आदित्य मोहन के साथ निशा सिंह, आनंद देव मिश्रा, बुलेट राजा, नीलू शंकर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के डीओपी नंदू चौधरी, गीत – संगीत सागर परदेसीया व विनय बिहारी और कोरियोग्राफी संजय सुमन का है।
आपको बता दें कि आदित्य मोहन का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के वैसे अभिनेताओं में सुमार है, जिनकी फिल्मों में कंटेंट होता है। यूं कहें कि आदित्य मोहन कंटेंट बेस्ड फिल्मों का चयन करते हैं। यही वजह का उनकी फिल्में दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। आदित्य मोहन की इन दिनों कई फिल्में आने वाली हैं, जिनमें दूल्हा, शुभ समाचार, तोहसे जुड़ल स्नेहिया, तकरार, कर्जा माय माटी के और एक हिंदी फिल्म ‘एक अपूरण कथा’ रिलीज होने वाली है।
Add Comment