News

दीपिका की आवाज बनना चाहती है वगीशा झा

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 दीपिका की आवाज बनना चाहती है वगीशा झा ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है, ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है… पटना 02 दिसंबर सिंगिट रियलटी शो सारेगामापा रंग पुरवईया ( भोजपुरी ) में अपनी […]
BHOJPURI MEDIA
दीपिका की आवाज बनना चाहती है वगीशा झा
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है, ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है… पटना 02 दिसंबर सिंगिट रियलटी शो सारेगामापा रंग पुरवईया ( भोजपुरी ) में अपनी गायकी का जलवा बिखेर कर बिहार का नाम रौशन करने वाली वगीशा झा डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की आवाज बनना चाहती है। ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है वगीशा ने हाल ही में बिग गंगा चैनल पर प्रसारित सा रे गा मा एवं रंग पुरवईया भोजपुरी के मेगा शो में हिस्सा लिया जिसमें वह टॉप 12 में पहुंचने में कामयाब रही।शो के दौरान वगीशा ने भोजपुरी सिनेमा के सिरमौर गायक-अभिनेता पवन सिंह के गाने ‘ आवे निंदिया…प्रस्तुत कर सबों का दिल जीत लिया।प्रतियोगिता की निर्णायक मालिनी अवस्थी ने कहा था कि रेखा की गायकी,डांस, ठुमके और अदा का जवाब नहीं ही, इसी अंदाज में तुम ने अपनी गायकी और अभिनय का परिचय देकर कमाल कर दी। वगीशा झा का कहना है कि वह बॉलीवुड दिवा डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की आवाज बनना चाहती है। वगीशा ने बताया कि वह दीपिका पादुकोण की आवाज बनना चाहती हैं।
वगीशा को दीपिका पर फिल्माये गाने मोहे रंग दो लाल और मनवा लागे बेहद पसंद है।वगीशा को लगता है उनकी आवाज दीपिका पर खूब फबेगी। बगीशा ने कहा कि वह दीपिका के काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दीपिका के लिए गाना पसंद करूंगी। दीपिका के लिए निश्चित रूप से क्योंकि उनकी मेरी जैसी ही आवाज है। शायद इसलिए भी क्योंकि मैं उनके काम को पसंद करती हूं।’’ बगीशा ने बताया , “मैंने पांच साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। पिता जब गाने का अभ्यास करने के लिए बैठते थे तो,उसी के साथ बैठक कर स्वर से स्वर मिलाती थी और हारमोनियम पर छोटी उँगलियों को नाचती रहती थी | मुझे उन दिनों फिल्म मोहबब्ते का गीत “ पैरो में बंधपन है ” बेहद पसंद आता था । जब कभी मुझे यह गीत सुनने को मिलता तो मैं थिरक उठती और इस गीत को गाने लगती। मुझे संगीत की कला विरासत में मिली ।मेरे पिता श्री जय मुंकुद झा जाने माने गायक हैं और मुझे हर कदम सपोर्ट किया है।
पिता के साथ ही अपने गुरु संजीत कुमार एवं शशी तिवारी की भी आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाने में सहयोग किया । वर्ष 2011 में वगीशा ने इंडियन आइडिल में हिस्सा लिया लेकिन कामयाबी की मंजिल तय नही कर सकी। कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं। इस बात को साबित कर दिखाया वगीशा झा ने । मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तेहान होता है। डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है। वगीशा झा ने हिम्मत नही हारी और अथक परिश्रम करने लगी। इसके बाद वगीशा को सारेगामा रंग पुरवरिया में हिस्सा लेने का अवसर मिला और वह श्रोताओं के दिलों में छा गयी। वगीशा अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं को मदहोश कर रही है और श्रोताओं के दिल से बस एक ही आवाज निकलती है “जब छाये इनका जादू कोई बच ना पाये ” स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को अपना आदर्श मानने वाली वगीशा झा को लता का गाया गाना लग जा गले…को सब से ज्यादा पसंद करती हैं।
स्वर झंकार कार्यक्रम,बिहार युवा महोत्सव के अलावा पुरी, कटक,मुंबई सहित कई राज्यों के महोत्सव और प्रतियोगिताओं में अपनी गायिकी के जरिये लोगों को मंत्रमुग्ध कर चुकी वगीशा ने बताया कि पंडित शशि तिवारी ने करीब सात साल शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेने के बाद अपने सपने को साकार करने के लिये उन्होंने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत के क्षेत्र में छह वर्षीय कोर्स पूरा किया। संगीत को साधना मानने वाली वगीशा संगीत से ही स्नातक की पढ़ाई कर रही है।वगीशा शिक्षा और संगीत से जुड़ी रह कर गायकी और अभिनय के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करना चाहती हैं |वह चाहती है कि पढाई और शादी के बाद भी उनकी गायिकी का सिलसिला टूटे नहीं अपने पिता को आदर्श मानने वाली वगीशा अपने पिता को देखते हुये गुनगुनाती है “जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है जीत जायेंगे हम आप यदि संग हो , तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे , हम मौत को जीने का अंदाज सीखा देंगे।

 

 

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet