News Entertainment

विमल पांडेय ने पल्लवी गिरी संग शुरू किया नई फ़िल्म की शूटिंग, बोले – ‘दीवाना मैं या तू’

Vimal Pandey started shooting of new film with Pallavi Giri, said - 'Deewana Main Ya Tu'
Vimal Pandey started shooting of new film with Pallavi Giri, said - 'Deewana Main Ya Tu'

विमल पांडेय ने आखिर किसे कहा – ‘दीवाना मैं या तू’

विमल पांडेय ने पल्लवी गिरी संग शुरू किया नई फ़िल्म की शूटिंग, बोले – ‘दीवाना मैं या तू’

भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विमल पांडेय आजकल काफी सुर्खियों में हैं। उन्हें प्यार से चॉकलेटी ब्वॉय व लवर ब्वॉय कहा जाता है। मजे की बात यह भी है कि उनके हिस्से में अक्सर रोमांटिक फिल्में ज्यादा आती हैं। ऐसे में आजकल विमल पांडेय ‘दीवाना मैं या तू’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। चर्चा का विषय यह है कि आखिर विमल पांडेय किसे ‘दीवाना मैं या तू’ कह रहे हैं। पड़ताल करने पर पता चला कि यह सारा माजरा निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म ‘दीवाना मैं या तू’ का है। जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर में चल रही है।

उल्लेखनीय है कि भव्य पैमाने पर बन रही भोजपुरी फिल्म ‘दीवाना मैं या तू’ में केंद्रीय भूमिका में विमल पांडेय हैं। उनकी नायिका खूबसूरत एक्ट्रेस पल्लवी गिरी हैं। उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर  बृजेश पाठक हैं। फिल्म के निर्माता टिंकू वर्मा हैं। डीओपी राजन हैं। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में विमल पांडेय, पल्लवी गिरी, निशा सिंह, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, जय तिलक, नीलम पाण्डेय, जेपी सिंह, संजू सोलंकी, इंद्रसेन यादव आदि हैं।
गौरतलब है कि अभी हाल में फ़िल्मची भोजपुरी टीवी चैनल पर प्रसारित की गई विमल पांडेय की भोजपुरी फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस को बहुत ही अच्छी टीआरपी मिली है। उस फिल्म से विमल पांडेय ने खूब वाहवाही बटोरी है। इसके विमल पांडेय की कई बेहतरीन फिल्में रिलीज को तैयार हैं। फिलहाल इन दिनों उनका पूरा ध्यान निर्माणाधीन फ़िल्म ‘दीवाना मैं या तू’ की शूटिंग पर है। वे बेस्ट से बेस्ट शॉट देकर सेट पर पूरी यूनिट का दिल जीत रहे हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment

  • … [Trackback]

    […] Information to that Topic: bhojpurimedia.net/vimal-pandey-started-shooting-of-new-film-with-pallavi-giri-said-deewana-main-ya-tu/ […]