BHOJPURI MEDIA. ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र के साथ मीडिया में भी पहचान बना चुके हैं विशाल सपने उन्ही के पूरे होते है, जिनके सपनो मे जान होती है. पँखो से कुछ नही होता, ऐ मेरे दोस्त!! होसलो से ही तो उड़ान होती है सपने उन्ही के पूरे होते है, […]
BHOJPURI MEDIA.
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र के साथ मीडिया में भी पहचान बना चुके हैं विशाल
सपने उन्ही के पूरे होते है, जिनके सपनो मे जान होती है.
पँखो से कुछ नही होता, ऐ मेरे दोस्त!! होसलो से ही तो
उड़ान होती है सपने उन्ही के पूरे होते है,
मीडिया के साथ ही शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना चुके विशाल कुमार आज युवा पीढ़ी में मिसाल बन गये हैं लेकिन इन कामयाबियों के लिये उन्हें अथक परिश्रम का भी सामना करना पड़ा है।वर्ष 1989 में राजधानी पटना में जन्में विशाल कुमार के पिता शंभू नाथ्र शर्मा और मों गिरीजा देवी पुत्र विशाल को उच्चधिकारी बनाना चाहती थी। घर की आर्थिक स्थित सही रहने के कारण विशाल ने आठवीं की पढ़ाई के दौरान टयूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। वर्ष 2003 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद विशाल ने निश्चय किया कि वह इंजीनियर बनें लेकिन आर्थिक परेशानियों की वजह से उनका ख्वाब पूरा नही हो सका। वर्ष 2009 में पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद विशाल आंखो में बड़े सपने लिये दिल्ली चले गये जहां एक निजी फर्म में काम करने लगे।
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
विशाल कुमार का मानना था कि यदि आपको समाज से कुछ मिलता है तो उसे वापस कर देना चाहिये। विशाल यदि चाहते तो दिल्ली में काम करते हुये जीवन बसर कर सकते थे लेकिन वह कुछ अलग करना चाहते थे। लहरों के साथ तो कोई भी तैर लेता है ..पर असली इंसान वो है जो लहरों को चीरकर आगे बढ़ता है। विशाल अपने घर वर्ष 2010 में पटना वापस आ गये। जहां उन्होंने इंस्टीच्यूट खोला।
जो लोग अपने सपने पूरे नहीं करते ना …..वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं। विशाल कुमार ने बताया कि उनके इंस्टीच्यूट से शिक्षा प्राप्त कर 500 से अधिक लोगों का दाखिला आइआइटी में हो चुका है और वह इंजनीनियर बनकर दिल्ली ,कोलकाता और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में नौकरी कर रहे हैं।विशाल अपने इंस्टीच्यू के छात्रों के साथ शिक्षक के साथ ही दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं। विशाल हर कदम उन्हें सपोर्ट करते है । विशाल अपने छात्रों से कहते हैं
जब टूटने लगे हौंसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
विशाल का कहना है कि समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए जरूरी है कि समाज के सभी लोग शिक्षित हो। शिक्षा ही विकास का आधार है। समाज के लोग ध्यान रखें कि वह अपने बेटों ही नहीं बल्कि बेटियों को भी बराबर शिक्षा दिलवाएं।वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा की महत्ता सर्वविदित है. स्पष्ट है कि सामाजिक सरोकार से ही समाज की दशा एवं दिशा बदल सकती है। विशाल को शिक्षा के साथ ही समाज सेवा में भी गहरी रूचि थी। पूर्व राष्ट्रपति डा अबुल कलाम आजाद को प्रेरणा मानने वाले विशाल स्वंय सेवी संगठन जन कल्याण परिषद से बतौर सचिव जुड़ गये औरबच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर काम किया।
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
वर्ष 2017 में विशाल लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया से जुड़ गये। अराधना न्यूज में विशाल निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं।
जुनूँ है ज़हन में तो हौसले तलाश करो
मिसाले-आबे-रवाँ रास्ते तलाश करो
ये इज़्तराब रगों में बहुत ज़रूरी है
उठो सफ़र के नए सिलसिले तलाश करो
विशाल कुमार अब दुग्घ व्यवसाय से भी जड़ गये है और बहुत जल्द दुग्धा डेयरी परियोजना शुरू करने जा रहे हैं। विशाल आज कामयाबी की बुलंदियों पर हैं लेकिन उनके सपने यूं ही नही पूरे हुये हैं यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। विशाल आज कामयाबी की मंजिले तय कर सफलता के नये आयामों को छू रहे है। विशाल ने इसके लिये काफी हौसला रखा है। विशाल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं।
रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा;
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730