एमके दिलीप ने किया एमकेडी फिल्म्स प्रोडक्शंस का शुभारंभ
खोरठा ,भक्ति , बांग्ला और हिंदी में करेंगे म्यूजिक वीडियो का निर्माण
बोकारो : गीतकार व निर्माता एमके दिलीप ने एमकेडी फिल्म्स प्रोडक्शंस का शुभारंभ किया हैं।जिसके बैनर तले वे खोरठा , बांग्ला ,भक्ति और हिंदी में म्यूजिक वीडियो का निर्माण करेंगे।ज्ञात रहें एमके दिलीप बोकारो के रहने वाले हैं और गीत लेखन भी करते हैं।एमके दिलीप ने बताया कि वे लगातार म्यूजिक वीडियो का निर्माण करेंगे।जिसमें प्रतिभाशाली कलाकारों को काम दिया जाएगा।ऑडियो और वीडियो गुणवत्तापूर्ण होगी।
जो श्रोताओं व दर्शकों के पसंद के अनुरूप होगी। एमकेडी फिल्म्स प्रोडक्शंस के कई यूट्यूब चैनल हैं,जिनमें एमकेडी फिल्म्स खोरठा ,एमकेडी भक्ति ,एमकेडी बांग्ला शामिल हैं। एमके दिलीप ने कहा कि झारखंड के गीत संगीत और फिल्म उद्योग में असीम संभावनाएं हैं।जरूरत हैं सरकार के सहयोग की और लगातार गुणवत्तापूर्ण कार्यों की।जिससे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के गीत संगीत और फिल्म उद्योग को पहचान मिलेगी।सरकार के सहयोग से यहां के युवाओं को फिल्म उद्योग में भी रोजगार मिलेगा।साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।