Entertainment News

Worldwide Records जल्द ही एक International Partner के साथ मिलकर लांच करेगी OTT Platform

Worldwide Records जल्द ही एक International Partner के साथ मिलकर लांच करेगी OTT Platform
Worldwide Records जल्द ही एक International Partner के साथ मिलकर लांच करेगी OTT Platform

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय पार्टनर के साथ मिलकर लांच करेगी ओटीटी प्लेटफार्म

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया इंटरनेशनल भागीदारी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स इस वर्ष कुछ नया करने जा रही है। कंपनी जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय पार्टनर के साथ मिलकर एक ओटीटी प्लेटफार्म लांच करने जा रही है। इस ओटीटी प्लेटफार्म का नाम क्या होगा। इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

लेकिन नाम जो भी हो इस ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर तड़का देखने को मिलने वाला है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की क्षेत्रीय भाषाओं में अच्छी पकड़ होने के साथ साथ कंपनी के चाहने वालों की तादाद भी लाखों करोड़ों में है। जब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हम जल्द ही एक इंटरनेशनल कोलैबोरेशन करने जा रहे हैं,जिसके तहत हम एक ओटीटी प्लेटफार्म लांच करेंगे।

जिसमें हम क्षेत्रीय भाषा जैसे भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी और गुजराती की विशेष फिल्में, गाने और वेब श्रृंखला पेश करेंगे। कंपनी के पास अपनी खुद की फिल्म और गीतों की लाइब्रेरी है, जिसमें आपको मनोरंजन का हर पहलू देखने को मिलेगा। कंपनी फिल्मों व एल्बमों का निर्माण निरंतर करती रहती है। और आगे भी अच्छे कंटेंट की फ़िल्म व गीत-संगीत बनाती रहेगी। हमारे इस नए ओटीटी प्लेटफार्म को जल्द ही लांच किया जाएगा। और इसका उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं इसके द्वारा रिलीज किए गए किसी भी विशेष कंटेंट तक पहुंच सकेंगे।