News

यश मिश्रा,रानी चट्टर्जी और प्रियंका पंडित पहुचे ‘इच्छाधारी’ के प्रीमियर पर!

यश मिश्रा,रानी चट्टर्जी और प्रियंका पंडित पहुचे ‘इच्छाधारी’ के प्रीमियर पर! ————————————————————— तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘इच्छाधारी’ इस सप्ताह मुम्बई में प्रदर्शित की गई है और रिलीज़ के साथ ही फ़िल्म को बम्पर ओपनिंग के साथ दर्शको की काफी वाह वाहिया मिल रही है.आज मुम्बई के नवरंग थिएटर में इस फ़िल्म का […]
यश मिश्रा,रानी चट्टर्जी और प्रियंका पंडित पहुचे ‘इच्छाधारी’ के प्रीमियर पर!
————————————————————
14046114_1070640896318071_265106321483583835_n

तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘इच्छाधारी’ इस सप्ताह मुम्बई में प्रदर्शित की गई है और रिलीज़ के साथ ही फ़िल्म को बम्पर ओपनिंग के साथ दर्शको की काफी वाह वाहिया मिल रही है.आज मुम्बई के नवरंग थिएटर में इस फ़िल्म का प्रीमियर शो रखा गया जिसमे शामिल होने पहुचे फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार मिश्रा, रानी चट्टर्जी और प्रियंका पंडित.इन तीनो ही कलाकारों ने फ़िल्म में अपने बेहतरिन अभिनय का प्रदर्शन किया है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है.इस मौके पर फ़िल्म के निर्माता दीपक शाह,निर्देशक देव पाण्डेय सहित फ़िल्म के अन्य सभी कलाकारों ने फ़िल्म को अपने फैंस के साथ बैठकर देखा.
या फ़िल्म के गाने दर्शको को काफी पसंद आ रहे है.सभी गाने और फ़िल्म में कलाकारों द्वारा निभाए उनके प्रदर्शन को लोग काफी पसंद कर रहे है.फ़िल्म के प्रीमियर के मौके पर फ़िल्मी हस्तिया उपस्तिथ थी जिनमे अवधेश मिश्रा,संजय पाण्डेय,संजय पंडित,तृषा खान,अर्चना प्रजापति,आलोक कुमार,शालिन्दर सिंह,गौरी शंकर,ब्रजेश त्रिपाठी,संजय भूषण पटियाला,विकास सिंह,संजय श्रीवास्तव,विष्णु शंकर बेलू,अर्पिता माली,प्रदीप सिंह,अनिल काबरा, पराग पाटिल,मनोज टाइगर,दिनेश यादव ,आनंद मोहन सामिल है.

Bhojpuri Media

( Bihar )

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.com/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7