Movie Wallpaper News

२५ साल बाद रिलीज़ होगी देवानंद की फिल्म ……………………………………….

२५ साल बाद रिलीज़ होगी देवानंद की फिल्म अमन के फ़रिश्ते से देवानंद की श्रद्धांजलि………………………….. २5 साल पहले कानपुर के एक निर्माता सोहन लाल भाटिया ने देवानंद व हेमामालिनी को लेकर एक फिल्म बनायीं थी जो किसी कारण से रिलीज़ नहीं हो पायी। पचीस साल बाद अब उस फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। […]

२५ साल बाद रिलीज़ होगी देवानंद की फिल्म अमन के फ़रिश्ते से देवानंद की श्रद्धांजलि…………………………..

२5 साल पहले कानपुर के एक निर्माता सोहन लाल भाटिया ने देवानंद व हेमामालिनी को लेकर एक फिल्म बनायीं थी जो किसी कारण से रिलीज़ नहीं हो पायी। पचीस साल बाद अब उस फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है।

अमन के फ़रिश्ते नाम की इस फिल्म को रिलीज़ करने का एकमात्र मकसद देवानंद को श्रद्धांजलि देना है। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस फिल्म में कादर खान, किरण कुमार, आसिफ शेख व जावेद जाफरी भी मुख्य भूमिका में हैं।

निर्माता सोहनलाल भाटिया ने बताया की फिल्म का विषय आज की हालात को दर्शाता है जिसे देखकर हर वर्ग के दर्शकों में देशप्रेम की भावना जागृत होगी। फिल्म भले ही २५ साल पुरानी है लेकिन दर्शकों को आज भी इसमें नयापन नज़र आयेगा।

फिल्म का संगीत दिया है बप्पी लाहिड़ी ने और सारे गाने कर्णप्रिय है। सोहन लाल भाटिया ने बताया जब बप्पी लाहिड़ी को इस फिल्म के रिलीज़ होने की बात पता चली तो उन्होंने बधाई दी और एक गाने को रीमिक्स कर फिल्म में डालने की सलाह दी और उन्होंने इसे समय निकालकर पूरा किया। फिल्म १३ मई को रिलीज़ हो रही है।

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252485

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

 

About the author

martin

385 Comments

Click here to post a comment